spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Chandigarh MMS Leak: चंडीगढ़ MMS Leak मामले में आरोपी लड़की का Exclusive बयान कहा, “मुझ पर प्रेशर बनाया गया था”

Chandigarh University Exclusive video of girl who made MMS: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के अश्लील वीडियो शेयर करने वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी महिला का एक बयान सामने आया है।  आरोपी महिला ने उस लड़के का जिसने सभी लड़कियों के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है असके बारे में बड़ा खुलासा किया है। लड़कि ने वीडियो बनाने वाली छात्रा लड़के का फोटो दिखाकर बोली – इसने मुझ पर प्रेशर डाला था, वीडियो बनाने वाली लड़की का Exclusive बयान. पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है. लड़कियों के नहाने का वीडियो सामने आने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार-रविवार की रात हंगामा हो गया. वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की, इसमें आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाए. पुलिस के मुताबिक, लड़के का नाम सन्नी है और वह लड़की का बॉयफ्रेंड है.
इस कांड ने सभी को झंझोर कर रख दिया है। किसी ने भी कभी यह कल्पना भी नहीं कि होगी की गलर्स होस्टल जैसे जगहों पर भी लड़कियां सेफ नहीं है।

60 से ज्यादा लड़कियों का MMS वायरल

बता दें कि आरोपी महिला ने होस्टल की करीब 60 से ज्यादा लड़कियों की नहाते समय का वीडियो अपने कथित बॉय फ्रेंड को भेजा था। अब इस मामले में कई परतें खुल रही हैं. लड़की बाथरूम में थी. वह फोन से कुछ तस्वीरें ले रही थीं. लड़कियों ने दूर से उसे देखा. कुछ लड़कियों को लगा कि वह बाथरूम के दरवाजे के नीचे नहाती हुई लड़कियों के वीडियो बना रही है. इसकी शिकायत वार्डन से की गई और फिर मामले ने तूल पकड़ लिया. जिस हॉस्टल में ये सब हंगामा हुआ, उसमें चार हज़ार लड़कियां रहती हैं. पुलिस ने दर्जनों लड़कियों से अलग-अलग बात की. तो कई बातें सामने आईं. वहीं, उस आरोपी लड़की के फोन में अन्य लड़कियों के वीडियो या फोटो नहीं मिले, बल्कि खुद उसी लड़की का वीडियो मिला, जो उसने अपने बॉयफ्रेंड को भेजा, जो वायरल हो गया.

दर्जनों छात्राओं से हुई पूछताछ 

एडीजीपी गुरप्रीत देव ने कहा, ‘‘मामले का दूसरा हिस्सा यह है कि छात्रावास में छात्राओं के एक समूह ने आरोपी को कुछ ऐसा करते देखा जो आपत्तिजनक था. अतिरिक्त डीजी होने तथा महिला तथा बाल अधिकार विभाग का प्रभार संभालने के नाते मुझे छात्राओं से बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई क्योंकि इस मामले को लेकर काफी सारी अफवाहें फैल रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 50-60 छात्राओं से बातचीत की जो उसी तल पर आरोपी छात्रा के साथ रहती हैं. अधिकतर अलग बातें कर रही हैं और एक-दूसरे को जानती नहीं हैं.’

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts