- विज्ञापन -
Home Trending China Fire : चीन की कोयला कंपनी में लगी भीषण आग, चीन...

China Fire : चीन की कोयला कंपनी में लगी भीषण आग, चीन के इतिहास की सबसे बड़ी घटना!


China Shanxi Fire: चीन के लुलियांग में दर्दनाक (China Fire) हादसा हो गया। यहां शांक्सी प्रांत (Shanxi Province) के कोयला कंपनी में गुरुवार को आग लगने से 25 जिंदगियां खत्म हो गई। घटना सुबह करीब 6:50 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद अब तक बिडिंग से 63 लोगों को बाहर निकाला गया।

- विज्ञापन -

china fire, A massive fire in a Shanxi coal company

बता दें कि कंपनी में आग (Fire in Coal Company) लगने के बाद लोगों को बचाना मुश्किल हो गया था, बिल्डिंग को चारो तरफ से आग की लपटों ने घेर लिया था। आग लगने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए, जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है। आग लगने (China Fire) के कारणों की जान की जा रही है।

4 मंजिला इमारत में लगी आग

चीन की लोकल सरकारी मीडिया CCTV के मुताबिक आग शांक्सी प्रांत के लुलियांग शहर के लिशी जिले में योंगजू कोयला कंपनी की चार मंजिल की इमारत में लगी है। ये आग सुबह स्थानीय समयानुसार में लगभग 6:50 बजे लगी है।

इमारत में आग लगने के बाद घायलों की संख्या की गिनती की जा रही है.। इनमें से कुल 63 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 51 को इलाज के लिए लुलियांग फर्स्ट पीपुल्स अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़े : बेटी ने मां-बाप की प्रॉपर्टी हड़पकर भीख मांगने पर किया मजबूर, दंपत्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान!

इंडस्ट्रियल एक्सीडेंट चीन में आम बात

चीन में आए दिन आग लगने की दुर्घटना (China Fire) के बाद सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान भी शुरू की गई थी। बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में बीजिंग के एक अस्पताल में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि जिंदा बचे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा था। वहीं जुलाई में देश के उत्तर-पूर्व में एक स्कूल जिम की छत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं उससे ठीक 1 महीने पहले जून में चीन के उत्तर-पश्चिमी में एक बारबेक्यू रेस्तरां में आग लगने की वजह से 31 लोगों की जान चली गई थी। वहीं साल 2015 में चीन के तियानजिन में इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना हुई थी। जब एक केमिकल के गोदाम में विस्फोट हो जाने की वजह से 165 लोग मारे गए थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version