spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जिनपिंग सरकार को लेकर बड़ा खुलासा, China में मस्जिदों को किया जा रहा तबाह!

China Mosques : चीन में मस्जिदों (Chinese Mosques Closed) को लगातार बंद किया जा रहा है। इसके लिए चीन ने अभियान तेज कर दिया है। चीन के शिनजियांग प्रांत (Xinjiang Province) के बाहर भी मस्जिदों के खिलाफ अभियान तेजी से चला रहा है।

चीन का कहना है कि ये धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन कर रही हैं। ह्यूमन राइट वॉच (Human Rights Watch) की रिपोर्ट के मुताबिक चीन शिनजियांग में सालों से अल्पसंख्यक मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

चीन में मस्जिद, chinese-mosques-are-being-closed-continuously

जानकारी के मुताबिक चीनी अथॉरिटीज (Chinese Authorities) ने उत्तरी निंग्जिया (Ningxia, China) के साथ-साथ गांसु प्रांत (Gansu Province) में मस्जिदों को बंद करना शुरू कर दिया है। बता दें कि यहां हुई मुसलमानों (Muslims in China) की बड़ी आबादी रहती है। स्थानीय प्राधिकरण पहले से ही इन मस्जिदों से उनकी वास्तुशिल्प कलाएं हटा रहे हैं, जिससे वे चीनी स्वरूप में दिखें।

मुस्लिमों पर नियंत्रण करना है शासन का मकसद

चीन में मस्जिद, chinese-mosques-are-being-closed-continuously

कहा जा रहा है कि कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) इस इलाके में धर्म पर नियंत्रण करना चाहती है और सरकार के लिए हर तरह की संभावित चुनौतियों को खत्म करना चाहती है।

बता दें कि साल 2016 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) ने धर्म के सिनिसाइजेशन यानी आस्थाओं को चीनी स्वरूप देने का आदेश दिया था। जिसके बाद शिनजियांग के पश्चिमी क्षेत्र पर बड़े पैमाने पर ये कार्रवाई शुरू हुई। यहां करीब 1.1 करोड़ से ज्यादा उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते हैं।

UN की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

चीन में मस्जिद, chinese-mosques-are-being-closed-continuously

पिछले साल संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन शिनजियांग में मानवता के विरुद्ध अपराध करने में लगा है। वह मुस्लिम अल्पसंख्यकों को प्रशिक्षण देने और जागरूक करने के नाम पर उन्हें शिविरों में प्रताड़ित कर रहा है।

माना जा रहा है कि इन शिविरों में 10 लाख से ज्यादा उइगर, हुइ, कजाख और किर्गिज समुदाय के लोग रह रहे हैं। फिलहाल UN की इस रिपोर्ट पर चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts