Couple Romance Video: पिछले कुछ समय से लोग सोशल मीडिया पर रील वीडियो बनाने और वायरल करने के क्रेज पर सवार नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से हम कई लोगों को सड़कों पर सवारी करते हुए बाइक पर हैरतअंगेज स्टंट या रोमांस करते देख रहे हैं। जिसकी वजह से कई ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे गए। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादातर पुलिस भी कार्रवाई करती नजर आई।
ऐसा ही एक नया मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला है। दरअसल एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिसमें एक शख्स बुलेट टैंक पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से रोमांस करता नजर आ रहा है। इस दौरान उन्हें सड़क पर फुल स्पीड में बुलेट चलाते भी देखा जा सकता है। जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।
नवाबों का शहर #लखनऊ… अलीगंज के पास पास निराला नगर का पुल… जवानी का नशा और बुलेट बाइक… ये आशिक़ी का कौन सा सुरूर है जो जान की बाज़ी लगाने को तैयार है…@Uppolice सम्भालिए देश के कल को… pic.twitter.com/VA14TWdIJS
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) May 28, 2023
बुलेट पर युगल रोमांस
इस वायरल वीडियो को ममता त्रिपाठी नाम की एक प्रोफाइल ने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति लखनऊ के अलीगंज के समीप निराला नगर पुलिया पर जान जोखिम में डालकर रोमांस करता नजर आया। वीडियो पोस्ट करने के साथ ही यूपी पुलिस को टैग करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का भी संकेत दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये वीडियो यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।