- विज्ञापन -
Home Trending Diwali से पहले Delhi Metro का तोहफा, राशन से लेकर लॉकर की...

Diwali से पहले Delhi Metro का तोहफा, राशन से लेकर लॉकर की सुविधा… और भी बहुत कुछ बस एक क्लिक में!

Delhi Metro Momentum 2.0 App Launch: दिल्ली मेट्रो में हर रोज लाखों लोग ट्रैवल करते हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों को दिवाली से पहले एक तोहफा दिया है। बता दें कि DMRC ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को देश के पहले वर्चुअल शॉपिंग ऐप मोमेंटम 2.0 (Momentum 2.0) की शुरुआत की है। इसकी मदद से यात्रियों को ई-कॉमर्स की सुविधाएं मिलेंगी। इसके जरिए यात्री टिकटिंग से लेकर शॉपिंग तक कर सकेंगे, वो भी बिना किसी झंझट के। इसके अलावा यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज और डिजिटल लॉकर की भी सुविधा मिलेगी।

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि ये ऐप क्यूआर कोड आधारित होगा। इसकी मदद से टिकट के लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा और आप आसानी से ट्रैवल कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आप स्मार्ट कार्ड के जरिए मेट्रो से रोजाना आवागमन करते हैं तो आप स्मार्ट कार्ड को भी ऐप से जोड़ सकते हैं इससे आपको बार बार कार्ड का रिचार्ज भी नही करना पड़ेगा। बैलेंस कम होने पर कार्ड अपने आप रिचार्ज हो जाएगा बा शर्तें आपको अपने बैंक खाते को इस ऐप से जोड़ना होगा।

मेट्रो पर किराने के सामान की सुविधा

delhi metro new app

इस ऐप पर आपको ई-शॉपिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके जरिए आप किराने के समान के अलावा अन्य कई वस्तुओं की खरीदारी आसानी से कर सकेंगे। सामान की डिलीवरी केवल मेट्रो स्टेशन पर ही होगी। फिलहाल डिलीवरी की सुविधा केवल 20 स्टेशनों पर उपलब्ध है। जून 2024 तक ज्यादातर स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

लॉकर में सामान रखने की सुविधा

शॉपिंग के अलावा अब आपको मेट्रो पर डिजिटल लॉकर की सुविधा भी मिलेगी। अगर आपको कहीं से कोई जरूरी सामान मंगाना है तो आप मेट्रो स्टेशन के लॉकर को बुक करके वहां डिलीवर करा सकते हैं। इस लॉकर को आप ऐप के जरिए ही बुक कर सकेंगे। लॉकर आपके मोबाइल पर जनरेट होने वाले पिन से ही खुलेगा। इसके लिए साइज के हिसाब से आपको हर घंटे 20, 30 और 40 रुपए चुकाने होंगे। इस लॉकर को आप अधिकतम 6 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा केवल 50 मेट्रो स्टेशन पर ही है लेकिन जून 2024 तक यह सुविधा भी आपको ज्यादातर स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।

इसके अलावा ऐप पर आपको मेट्रो स्टेशंस की जानकारी के साथ साथ सुविधाओं के स्थान, गेट, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म, पहली और अंतिम ट्रेन के समय की जानकारियां भी मिलेंगी। अगर आप स्टेशन पर फूड आउटलेट, एटीएम कियोस्क की जानकारी पाना चाहते हैं तो यह आप आपकी मदद करेगा। मेट्रो के इस ऐप की मदद से यात्री बिजली, गैस, मोबाइल और डीटीएच के बिल का भुगतान भी आसानी से कर सकेंगे। यही नहीं इस ऐप पर आपको फास्टैग रिचार्ज की सुविधा भी मिलेगी। इस ऐप से रोजाना सफर करने वालों के अलावा अन्य लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version