- विज्ञापन -
Home Trending Delhi News: एसकेएम की महापंचायत आज, दिल्ली में लग सकता है जाम

Delhi News: एसकेएम की महापंचायत आज, दिल्ली में लग सकता है जाम

230

नई दिल्ली: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर सोमवार को सुबह 10 बजे से जंतर-मंतर पर होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को लेकर यातायात पुलिस भी चौकन्नी है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत के लिए अभी तक अनुमति नहीं दी है। फिर भी इसमें चार से पांच हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है। इसलिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद है। महापंचायत के कारण यातायात जाम की संभावना को देखते हुए नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त यातायात आलाप पटेल ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से जंतर-मंतर के आसपास के रास्तों से होकर न गुजरने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि महापंचायत के चलते लुटियंस दिल्ली में वाहनों का अधिक दबाव रहेगा। साथ ही पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरीकेडिंग करके वाहनों की जांच भी की जाएगी। इसलिए यातायात जाम लगने की पूरी संभावना है। इसलिए लोगों को बार्डर वाले इलाकों से भी बचकर निकलने की सलाह दी गई है। महापंचायत के लिए किसान टीकरी, गाजीपुर, सिंघू, गुरूग्राम और झज्जर बार्डर सहित अन्य रास्तों से दिल्ली आ सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बार्डर वाले क्षेत्र में पुलिस और यातायात पुलिस की टीमें भी तैनात रहेंगी।
- विज्ञापन -

नई दिल्ली में इन रास्तों से बचकर निकलें
टालस्टाय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, कनाट प्लेस आउटर सर्किल, विंडसर प्लेस, अशोक रोड,
बाब खड़क सिंह मार्ग, पंत मार्ग।

- विज्ञापन -