- विज्ञापन -
Home Trending Dulha Dulhan ka Video: शादी के आखिरी वचन का अर्थ समझा रहे थे...

Dulha Dulhan ka Video: शादी के आखिरी वचन का अर्थ समझा रहे थे पंडित जी, दूल्हे का मुंह देखकर छूट गई घराती-बारातियों की हंसी

- विज्ञापन -

Bride Groom Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो सुर्खियां बटौर हो रहा है, इस वायरल वीडियो में मंडप पर बैठे दूल्हा-दुल्हन को पंडित जी शादी के सात वचनों का अर्थ समझाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में आगे आखिर वचन का अर्थ पंडित जी दूल्हे राजा को कुछ इस तरह समझाते हैं कि, वहां मौजूद सभी घराती-बाराती दूल्हे का मुंह देखकर ठहाके मार-मारकर हंसना शुरू कर देते हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को भी खुब पसंद आ रहा है. यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन दू्ल्हा-दुल्हन के शानदार वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन यह वीडियो कुछ हटकर है.

वीडियो में सात फेरों का अर्थ जानकर दूल्हा के भी चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है. सोशल मीडिया पर दू्ल्हा-दुल्हन के मस्ती भरे, नाचते-गाते और कई बार इमोश्नल मूवमेंट कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो बाद में सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इनमें कुछ वीडियो दिल को छू लेने वाले होते हैं, तो कुछ इतने फनी होते हैं कि देखने वाला हंस-हंसकर लोटपोट हो जाता है. हाल ही में वायरल हुआ यह वीडियो काफी कमाल का है. वीडियो में पंडित जी दूल्हे को वचन ऐसे समझा रहे हैं, जैसे पहले से किसी बात के लिए वॉन कर रहे हों. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर बिखरी स्माइल को देखकर इनकी खुशी और प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Wedlook Magazine ® (@wedlookmagazine)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आते जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी भी काफी कमाल की लग रही है.
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version