- विज्ञापन -
Home Trending Afghanistan Earthquake : गुरुवार को दो बार हिली अफगानिस्तान की धरती, 4.3...

Afghanistan Earthquake : गुरुवार को दो बार हिली अफगानिस्तान की धरती, 4.3 रही तीव्रता!

Earthquake of magnitude 4.3 hit Afghanistan twice on Thursday

Afghanistan Earthquake : अफ़गानिस्तान में गुरुवार को दो बार भूकंप से धरती हिली है। भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है। वहीं इसकी गहराई 180 किलोमीटर दर्ज की गई है। बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) में एक हफ्ते में यह चौथा भूकंप है।

- विज्ञापन -

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक गुरुवार सुबह 9:01 बजे अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर दर्ज की गई।

एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह 09:01:50 IST पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.3 थी। भूकंप का अक्षांश 36.60 और देशान्तर 71.24 जबकि गहराई 180 किमी थी।

रात करीब एक बजे भी आया था भूकंप

इससे पहले गुरुवार को ही अफगानिस्तान में रात 1 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई। एनसीएस के मुताबिक इसकी गहराई 120 किलोमीटर थी।

एनसीएस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि गुरुवार 04 जनवरी 2024 को 01:12:11 IST पर अफगानिस्तान में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता (Magnitude) 4.3 है। भूकंप का अक्षांश (latitude) 38.24 और देशान्तर (longitude) 74.31 जबकि गहराई 120 किमी है।

यह भी पढ़े : ARVIND KEJRIWAL ने ED के समन को बताया ‘अवैध’, बीजेपी पर भी जमकर बरसे केजरीवाल!

- विज्ञापन -
Exit mobile version