spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Elvish Yadav के खिलाफ केस दर्ज करना भारी, FIR करने वाले थाना प्रभारी पर गिरी गाज, जानिए वजह ?

Elvish Yadav Case: भारत के फेमस युटयुबर्स में से एक एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ केस दर्ज करने वाले सेक्टर 49 के थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। रविवार शाम थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हजार कर दिया गया। इस मामले में कई अन्य पुलिस कर्मियों पर भी गज करने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध नियंत्रण पर अंकुश न लगाने के कारण यह कदम उठाया गया है।

elvish yadav fir

आपको बता दे की एक दिन पहले राजस्थान में पुलिस ने एल्विश यादव को पकड़ने के बाद नोएडा पुलिस से संपर्क किया था। लेकिन तब नोएडा पुलिस ने मामले की जांच होने की बात कहते हुए उसे वांटेड करने से इनकार कर दिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ दिया। एल्विश यादव की गिरफ्तार होने वाली यह खबर खूब चर्चाओं में रही। इसके बाद से ही इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना बताई जा रही थी।

elvish yadav rajasthan police

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लेते हुए सेक्टर 49 के थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। इसको लेकर नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया कि अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर अंकुश ना लगा पाने के कारण उन्हें रिजर्व पुलिस लाइंस स्थानांतरित किया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी एल्विश यादव को लेकर कहा कि यह मामला नया है, पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा।

आपको बता दें कि तीन दिन पहले एलविश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। नोएडा पुलिस ने एल्विश पर रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में जहरीले सांप और उनके का जहर सप्लाई करने के संबंध में FIR दर्ज की थी। पुलिस ने 5 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि अभी तक नोएडा पुलिस की जांच में एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

elvish yadav, maneka gandhi

लोकसभा सदस्य मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के NGO पीपल फॉर एनिमल (People For Animal) ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर तैनात गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें एलविश यादव का भी नाम शामिल था।

वही 3 नवंबर को एल्विश यादव ने X पर वीडियो पोस्ट कर इन सभी आरोपों को झूठा बताया। एल्विश यादव ने वीडियो में कहा था कि बिना किसी सबूत के उनका नाम खराब ना करें, जितने भी इल्जाम लगे हैं उन पर उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने इस मामले में सीएम योगी से भी मदद का आग्रह किया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts