नोएडा : हरियाणा में सिस्टम हिलाने वाले बिग बॉस विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) के ऊपर नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एल्विश यादव ने सफाई दी है। एल्विश यादव ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव वयान
कोबरा साँप पर एल्विश यादव का बयान #ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/L1tFT3hgbj
— Tabassum Khan (@Prtabassummedia) November 3, 2023
कि जो भी उनके ऊपर आरोप लग रहे है, सारे बेबुनियाद है, उनमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नही है। एल्विश ने कहा कि मेरी इन्वॉल्वमेन्ट मिल जाए तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। देर रात्रि नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। रेव पार्टी के आयोजन का आरोप एल्विश यादव के ऊपर लगा था।
जानिए क्या है पूरा मामला
नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव और उनके साथी रेव पार्टी आयोजित करते है। इस पार्टी में विदेशी लड़कियों व प्रतिबंधित सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता है। सूचना के बाद नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी पर छापेमारी की। स्टिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस ने छापेमारी करके पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार करके 20 मिलीलीटर जहर व 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंही सांप व एक रेट स्नेक सहित 9 सांप बरामद किया है। पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम 1972 व धारा 120 बी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीएफए के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता की तहरीर पर एल्विश यादव सहित 6 नामजद व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। नोएडा 49 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एल्विश यादव ने सिरे से आरोप को किया खारिज
एल्विश यादव ने मुकदमा दर्ज होने के बाद सफाई दी है। एल्विश ने कहा कि मैं सुबह उठा तो देखा कैसी- कैसी न्यूज फैल रही है। जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगें है, उसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नही है। मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने को तैयार हूं। मैं रिक्वेस्ट करूँगा पूरे यूपी प्रशासन को और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को कि मेरी एक प्रतिशत भी पॉइंट वन प्रतिशत भी इन्वालमेंट मिल जाये तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। मीडिया से रिक्वेस्ट करूँगा कि जब तक आपके पास ठोस सबूत न हो जाये तबतक मेरा नाम खराब न करें। इन आरोपों से मेरा दूर- दूर तक कोई लेना- देना नही है।