Viral Video Today: प्रेम (Love) एक ऐसा भाव है कि एक बार आपको किसी से प्रेम या लगाव हो गया तो इस बात से कोई मतलब ही नहीं रहता है कि उस शख्स से आपका को अपना रिश्ता (Relation) है या नहीं। इस लिए आपने कई लोगों के मुंह से यह बात सुनी भी होगी कि सबसे बड़ा दर्जा प्रेम के रिश्ते है होता है। अगर किसी के साथ एक बार लगाव हो जाए तो वो ताउम्र रहता है. फिर चाहे वो इंसान या फिर जानवर से ही क्यों न हो. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक वीडियों (viral video) वायरल हो रही है।
इस वीडियो (Emotional Video) ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। इसमें आप देख सकते हैं कि मालिक की मौत के बाद एक पालतू बछड़ा (Calf) किस तरह परेशान हो जाता है. यहा तक कि वो लोगों के पीछे-पीछे श्मशान तक पहुंच जाता है और वह रोने लगता है. यह वीडियो झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) का बताया जा रहा है. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है
झारखंड के हजारीबाग में मालिक की मौत पर श्मशान पहुंचा पालतू बछड़ा; चेहरा देखने के लिए मुंह से हटाता रहा कफन, गांववालों ने बछड़े से करवाया अंतिम संस्कार#Jharkhand #BreakingNews pic.twitter.com/zYLZPGJSjI
— shakti ojha🇮🇳 (@imShaktiojha) September 15, 2022
मालिक की मौत पर रोया बछड़ा
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स की मौत हो जाती है. गांववाले (Villager) उसकी अर्थी को उठाकर श्मशान जाते हैं. लेकिन इसी दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो सबको इमोशनल कर गया. शख्स का पालतू बछड़ा भी मालिक की मौत (Death) के बाद लोगों के पीछे-पीछे श्मशान पहुंच गया. इतना ही नहीं वो उसके शव के पास जाकर जोर-जोर से रोने लगा. मालिक के प्रति बछड़े का इतना लगाव देख गांववालों ने उसी से अंतिम संस्कार भी करवाया.
बछड़े से ही क्यों करवाया गया अंतिम संस्कार
जानवरों के पास बेशक जुबान न हो पर अगर वे किसी से प्रेम करते है तो उस प्रेम को जताने के लिए उन्हें जुबान कि जरूरत नहीं है। वे अपना प्रेम व लगाव आपको स्नेह देकर दिखा सकते है। मालिक के अर्थी के साथ श्मशान तक आना और रोना साफ दिखा रहा है कि वे अपने मालिक से किसी जुड़ा हुआ था और वे उसकी जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। मालिक के प्रति उसके प्यार को देखते हुए ही गांव वालों ने बछड़े से उसके मालिक का अंतिम संस्कार (Last Rituals) करवाया।
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें