- विज्ञापन -
Home Trending फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन बोले- इजराइल औरतों-बच्चों को मारना बंद करे, नेतन्याहू...

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन बोले- इजराइल औरतों-बच्चों को मारना बंद करे, नेतन्याहू ने कहा- इसके लिए हमास जिम्मेदार

इजराइल और हमास के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इजराइल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने साफ कह दिया है कि हमास के खात्मे तक उनकी ये जंग जारी रहेगी। इस बीच अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने इजराइल से युद्ध विराम की अपील की है।

‘औरतों-बच्चों को मारना बंद करें’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि इजरायल द्वारा गाजा के नागरिकों पर बमबारी का कोई औचित्य नही था। मैक्रॉन ने कहा कि इजराइनल गाजा में बच्चों और महिलाओं को मारना बंद करे। आगे कहा कि इस बमबारी से हुई मौतें आक्रोश पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर बमबारी की गई और उन्हें मार दिया गया है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने की युद्ध रोकने की अपील
राष्ट्रपति मैक्रॉन इजराइल से गाजा में बमबारी रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही सीजफायर किया जाए। उन्होंने कहा कि युद्धविराम से इजरायल को फायदा होगा। हमारे सिद्धांतों के कारण ये हम सभी के लिए बेहद जरुरी है, क्योंकि हम लोकतांत्रिक हैं। इजरायल की सुरक्षा के लिए भी यह महत्वपूर्ण है कि सभी का जीवन मायने रखता है।


इजराइली प्रधानमंत्री ने दिया जवाब
इस पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने युद्धविराम से साफ इनकार कर दिया है और कहा है कि हमास के साथ युद्धविराम का मतलब आत्मसमर्पण है। नागरिकों को किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी हमास की है, हमारी नहीं। उन्होंने कहा कि इजरायल की फिलिस्तीन के क्षेत्र पर दोबारा कब्जा करने की योजना नहीं है, बल्कि वह इसे बेहतर भविष्य देना चाहता है।
करीब 14 हजार लोगों गंवा चुके हैं अपनी जान
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध पिछले एक महीने से जारी है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, तब से इजराइल हमास को खत्म करने के उद्देश्य से गाजा में बमबारी कर रहा है। अब तक इस जंग में करीब 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर औरतें और बच्चे शामिल है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version