spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Funny Viral Video: जब पापा की परी से नहीं संभली स्कूटी, आगे जो हुआ वो आप खुद देख लिजिए

Papa KI Pari: स्कूटी चलाना तो सभी को पंसद है. पर पसंद होने से कुछ नहीं होता, स्कूटी चलाने से पहले आपको अच्छी तरह स्कूटी सीख लेनी चाहिए खास कर के स्कूटी को कैसे कंट्रोल करना है ये सिखना सबसे ज्य़ादा जरूरी है। क्योंकि जब आपको स्कूटी कंट्रोल करने ढ़ग से नहीं आती हो और आप हवाओं से बाते करने स्कूटी ले कर एक, दो, तीन होते है तो खुद को तो परेशान करते ही है साथ-साथ अपने आस पास के लोगों को भी आपकी वजह से परेशानी होती है। यह समस्या सबसे ज्यादा लड़कियों के साथ होती है क्योकि कुछ लड़कियों स्कूटी चलाने में इतनी माहिर नहीं होती हैं. उन्हें समझ में नहीं आता है कि एक्सीलरेटर को कब और कैसे कंट्रोल करना है और फिर जो होता है उससे हम सभी वाकिफ हैं.

फनी स्कूटी गर्ल्स

इंटरनेट पर अगर आप फनी स्कूटी गर्ल्स वीडियो सर्च करेंगे, तो आपको एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज देखने को मिलेंगे. यही वजह है कि नेटिजन्स इन्हें अब पापा की परीकहकर ट्रोल करने लगे हैं. अब कुछ ऐसा ही वीडियो फिर सामने आया है, जिसे देखकर लोग कहेंगे की – इनको लाइसेंस कैसे मिल जाता है भाई.

वायरल हुआ पापा की परी का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक पैट्रोल पंप पर पापा की परी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे CCTV फुटेज में आप देख सकते हैं एक महिला स्कूटी में पेट्रोल भरवा रही है. पीछे एक आदमी भी स्कूटी लिए खड़ा है. उसके साथ एक लड़की भी है. महिला पेट्रोल भरवाने के बाद निकलने ही वाली थी कि पीछे वाले लडके ने लड़की के हाथ में स्कूटी थमाकर उसे आगे जाने के लिए कहा. लेकिन स्कूटी ऑन थी और लड़की ने गलती से एक्सीलरेटर को घुमा दिया और फिर जो हुआ, उसे देखकर आपकी हंसी छूट पड़ेगी. लड़की स्कूटी लेकर पेट्रोल पंप वाले भैया को पीछे से ठोक देती है. कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाता, वो मशीन पर गिर जाता है. ये देखकर स्कूटी वाली महिला भी घबरा जाती है और वहीं गिर पड़ती है.

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts