- विज्ञापन -
Home Trending Girlfriend Boyfriend Viral Video: अजब प्रेम की गजब कहानी, पानी में फसे...

Girlfriend Boyfriend Viral Video: अजब प्रेम की गजब कहानी, पानी में फसे प्रेम में छोड़ कर निकल गई प्रेमिका

Premi Premika Ka Video: इंटरनेट (Internet)  पर आए दिन कई सारे वीडियोज वायरल(Viral Videos) होते रहते है, जिसे देख लोग हंसी से लोट पोट हो जाते है। इन सभी वीडियोज के बीच सबसे ज्यादा जो वायरल होता हो वे है प्रेमी-प्रेमीका का वीडिया (Girlfriend Boyfriend Viral Video)। अधिकतर देखा जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका (Girlfriend-Boyfriend) एक-दूसरे के बिना ना रहने की कसमें (Promises) खाते है पर जब बात निभाने की बारी आती है तो पीछे हट जाते है। कुछ वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका कहते नजर आते हैं कि बड़ी से बड़ी मुसीबत वो एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे. मगर अभी इन बातों के उलट एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा है. वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है, जिसमें वो जरा सी मुसीबत में अपने प्रेमी का साथ छोड़कर चली गई. ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

View this post on Instagram
- विज्ञापन -

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

मेहबूब को छोड़ गई मेहबूबा

वायरल (Viral) हो रहे वीडियो (Video) में प्रेमी-प्रेमिका बाइक (Bike) से कही जाते मालूम हो रहे है। मगर रास्ते में कीचड़ और गड्ढा होने की वजह से बाइक वहीं फंस गई. काफी कोशिश की बाद भी बाइक कीचड़ से नहीं निकल पाती हैं. मगर तभी एक ट्रक दोनों से करीब से गुजरा तो प्रेमिका तुरंत लपककर ट्रक में बैठ गई और आराम से कीचड़ से बाहर निकल आई. मगर इधर प्रेमी बेचारा कीचड़ में वहीं बाइक के साथ फंसा रहा.

 

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version