- विज्ञापन -
Home Trending Girlfriend Boyfriend Viral Video: परवान चढ़ा गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का प्यार, कमर तक भरे...

Girlfriend Boyfriend Viral Video: परवान चढ़ा गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का प्यार, कमर तक भरे लबालब पानी में प्रेमिका को बैठाकर चलाई बाईक

- विज्ञापन -

Girlfriend Boyfriend Viral Video: बेंगलुरू(bangalore)  समेत कईँ राज्यों में भारी बारिश(heavy rain) से तबाही मची हुई है. भारी बारिश ने सड़को को वो हाल कर दिया है कि घर से निकलना समझों दुश्वार हो गया है, लोगों की जिंदगियां अस्थ-व्यस्थ हो गई है. बेकाबू हुए इस बारिश में लोगों के लिए कई सारी चुनौतियां खड़ी कर दी है. ऐसे में लोग यह सोच रहे है कि अपने काम-काज के लिए घर से बाहर कैसे जाए. लेकिन इसी बीच बेंगलुरू शहर के एक प्रेमी-जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है(viral video of couple). जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे है. आप भी देखे ये मजेदार वीडियो.

View this post on Instagram

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है की भारी बारिश के कारण सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. पानी का बहाव कमर तक है. लेकिन उसी पानी में एक वाइक सवार युवक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. लड़का आपनी बाइक पर बैठ गहरे पानी को चिरता हुआ जाता दिखाई दे रहा है. लेकिन मज़े की बात तो यह है कि लड़का बाइक पर अकेला नहीं बैठा है उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड में बैठी है. दोनों मस्ती से बाइक पर सावर होकर जा रहे थे इसी बीच किसी ने उनकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दी जो अब बहुत वायरल हो रहा है और लोग मजें ले रहे है.   

- विज्ञापन -
Exit mobile version