- विज्ञापन -
Home Trending फिलिपींस पहुंचा भारतीय युद्धपोत, साउथ चाइना सी में नौसैनिक युद्धाभ्यास से भड़का...

फिलिपींस पहुंचा भारतीय युद्धपोत, साउथ चाइना सी में नौसैनिक युद्धाभ्यास से भड़का चीन, दी चेतावनी

भारत और फिलिपीन्स के बीच साउथ चाइना सी में नेवल एक्सरसाइज हो रही है। अब इस पर चीन ने आपत्ति जताई है। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कोल वु कियान ने कहा है कि दो देशों के बीच रक्षा सहयोग से किसी तीसरे देश की शांति को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
भारत के इस कदम से भड़का चीन
उन्होंने कहा कि चीन और फिलिपींस के बीच समुद्री विवाद में किसी तीसरे देश को दखल देने का हक नहीं है। हम अपने देश की सुरक्षा और समुद्री अधिकारों के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा। इसी महीने फिलिपीन्स और भारत की नेवी ने युद्धाभ्यास किया था। इसमें भारत की तरफ से आईएनएस कदमत और फिलिपींस की तरफ से बीआरपी रेमन अल्कराज जहाज ने हिस्सा लिया था।
फिलिपींस ने चीन पर लगाया ये आरोप
वहीं कुछ दिन पहले चीनी कोस्ट गार्ड्स पर फिलिपींस के जहाजों पर वॉटर कैनन से हमला करने का आरोप लगा था। इस पर चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने उन आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने दावा किया कि चीन की तरफ से लगातार चेतावनी के बावजूद फिलिपींस हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रहा है।

- विज्ञापन -

कियान ने कहा कि फिलिपींस का जहाज हमारे कोस्ट गार्ड शिप से टकराया, जिससे हमारे जहाज तबाह हो गए। इस तरह की हरकत बेहद खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना है। इन हरकतों की वजह से ही कानून के दायरे में रहते हुए हमारे कोस्ट गार्ड को जरूरी कदम उठाने पड़े, जो पूरी तरह से सही है। इस पर अमेरिका ने भी विरोध जताया था। इसी महीने की शुरुआत में दक्षिण चीन सागर में चीन के कॉस्ट गार्ड्स ने फिलिपींस के जहाजों पर हमला किया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version