spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 14 in India : iPhone 14 का लोग सोशल मीडिया पर उड़ा रहे हैं मजाक, वायरल हो रही है मीम्स, यूजर्स ने कहा चुना लगा दिया

iPhone 14 Funny Memes:सात सितंबर को लोगों के दिलों पर राज करने वाली कंपनी ‘एप्पल’ (Apple) ने अपने सबसे बड़े इवेंट में iPhone 14 Series (iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही एप्पल कंपनी ने Apple Watch Series 8 भी लॉन्च(lounch) किया है. 
आईफोन 14 तो भारत में आ गई है, लेकिन आईफोन लवर के रिएक्शन नई लॉन्चड हुई आईफोन के लिए इस वार बड़े ही फनी है. क्यों हैरान हो गए ? दरअसल बात यह है कि आईफोन लवर्स को iphone 13 और iphone 14 में कोई खास अंतर दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आईफोन 14 को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.  
अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं। अगर आप भी आईफोन लवर हैं तो भैया यह मीम्स आपका दिन बना देंगे।

कैसे है लोगों के रिएक्शन? 

सोशल मीडिया पर लोगों के मीम्स देख कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. कुछ लोग तो Spider Men के सेम (Same) फोटोज पोस्ट कर के उसकी तुलना iphone 13 और  iphone 14 के अलग-अलग Series से कर रहे है. आप भी जरूर देखें यह मजेदार पोस्ट. देख छूट जाएगी हंसी. 

All the iPhones be like

Retweet#AppleEvent #iPhone14Pro #iPhone #iPhone14 pic.twitter.com/JEpJKaMraW

— Gomzee (@GelaniParody) September 7, 2022

 

YouTube videos when iphone 14 is out 🥺😂😂 #iPhone14 pic.twitter.com/3eGosd4GWM

— THE BOXER GUY (@peterdcomedian) September 1, 2022

Me waiting for #iPhone14 to drop, so that iPhone 13 price drops, so that iPhone 12 price drops so that I can buy iPhone 11. #AppleEvent pic.twitter.com/n5ejwUlThN

— Patel Meet (@mn_google) September 6, 2022

भारत में आईफोन के क्या दाम है

बता दें की भारत में iPhone 14 के दाम 79,900 रुपये और iPhone 14 Plus 89,900 रुपये हैं. मालूम हो की आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी.  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts