spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Israel की इस कार्रवाई से Hamas को लगा बड़ा झटका, Gaza में 450 से ज्यादा ठिकाने ढ़ेर !

Israel Hamas War: इजरायली सेना गाजा पर लगातार हमलावर है। इजराइल ने हमलो को पहले से भी और तेज कर दिया है। सोमवार को इजरायली सेना ने गाजा (Israel Attack on Gaza) पर जबरदस्त बमबारी की। इस हवाई हमले में एक शरणार्थी शिविर को टारगेट किया गया था जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना का दावा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान हमास के 450 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। जिसमें टेररिस्ट कैंप, मिलट्री कंपाउंड, ऑब्जरवेशन पोस्ट और एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल है। इसके अलावा इजरायली सेना ने हमास के कई मिलिट्री कंपाउंड्स पर भी कब्जा कर लिया है।

israel hamas war, israel attack gaza

एक दिन पहले ही इजरायली सेना ने दावा किया था कि उत्तरी गाजा को दक्षिणी गाजा से अलग कर दिया गया है। इसके अलावा गाजा सिटी को भी सेना ने घेर रखा है। वहीं दूसरी तरफ गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस युद्ध में अब तक 10 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

israel hamas war, israel attack gaza

इसराइल ने दावा किया है कि उनके इस हमले में हमास के कई आतंकवादी (Israel Hamas War) मारे गए हैं। इनमें आतंकवादी जमाल मूसा भी शामिल है। हमास के खिलाफ जारी इस जंग में इजरायल को जहां भी हमास के लड़ाके छुपे होने का शक है, वहां ताबड़तोड़ हमले किया जा रहे हैं। गाजा का आसमान रह रहकर इजरायली रॉकेटों और मिसाइल के हमले से चमक रहा है।

benjamin netannyahu, israel hamas war, israel attack gaza

इस युद्ध को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इजराइल का रुख हमास (Israel Hamas War) को लेकर लगातार कड़ा होता जा रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने साफ कर दिया है कि जंग जीतने तक वह नहीं रुकेंगे। इसलिए उनकी तरफ से नॉर्थ गाजा में मौजूद लोगों को साउथ की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए एक वनवे कॉरिडोर भी खोला गया है। इस पूरे रास्ते पर इजरायली सी तैनात है।

israel hamas war, israel attack gaza

इसराइल ने UN द्वारा चलाए जा रहे हैं संस्थाओं को भी निशाना बनाया। अस्पतालों और राहत शिविरों पर भी बमबारी की। सोमवार को गाजा सिटी के शिफा अस्पताल पर इजराइल ने हमला कर दिया, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। इस हमले में कई लोग मारे गए। IDF का कहना है कि हमास के आतंकी आम नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts