spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Israel Hamas War : अमेरिका की सलाह के बावजूद गाजा में बमबारी, हमले में सैंकड़ों की मौत की आशंका!

Israel Hamas War : शनिवार को उत्तरी और दक्षिणी गाजा फिर से दहल उठा। इजरायली सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा पर भीषण बमबारी की है। जानकारी के मुताबिक इस बमबारी में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। अमेरिका की सलाह के बावजूद इजरायली सेना की ओर से ये बमबारी की गई।

बता दें कि उत्तरी और दक्षिणी गाजा (Gaza Attack) के जिन स्थानों पर बमबारी की गई उनमें गाजा सिटी की वाइएमसीए बिल्डिंग भी शामिल है। इस बिल्डिंग में सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी। लेकिन इस हमले के बाद इनमें से दर्जनों के मारे जाने की सूचना है।

बच्चों-महिलाओं समेत दर्जनों घायल

जानकारी के मुताबिक खान यूनिस में नासिर अस्पताल में रातभर हवाई हमले (Israel Hamas War) हुए, जिसमें 20 फिलस्तीनी मारे गए हैं। जबकि महिलाओं और बच्चों सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।

हमले में दर्जनों लोग मारे गए

फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वाईएमसीए मुख्यालय सैकड़ों विस्थापितों को आश्रय दे रहा है, लेकिन यहां पर हुए इजरायली हमलों ने मुख्यालय को प्रभावित किया। बकौल रिपोर्ट, जबालिया शरणार्थी शिविर में तीन घरों पर हुए हमलों में कम से कम तीन दर्जन लोगों के मारे जाने की सूचना है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले के बाद उत्तरी गाजा में हताहतों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करना मुश्किल हो गया है। कहा जा रहा है कि हमले के कारण लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। गाजा निवासियों ने उत्तर में शीजाइया, तुफाह, बेत हनौन, जबकि खान यूनिस के केंद्र, पूर्व और उत्तर में रातभर बमबारी की सूचना दी है।

अमेरिका ने इजरायल को किया था सावधान

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल से आबादी वाले इलाकों में कार्रवाई में सावधानी और संयम बरतने के लिए कहा था। बाइडन के सार्वजनिक बयान के बाद उनका संदेश लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान गुरुवार को इजरायल आकर नेताओं से मिले, लेकिन शुक्रवार को उनके जाते ही इजरायली सेना ने गाजा पर फिर से भीषण हमले कर दिए।

इस हमले के बाद इजरायल ने साफ कर दिया है कि गाजा में हमास के खात्मे से पहले वह अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं रोकेगा। बता दें कि गाजा में इजरायली हमलों में अभी तक लगभग 19 हजार लोग मारे जा चुके हैं। जबकि बमबारी से ध्वस्त इमारतों के मलबे में अब भी हजारों लोगों के दबे होने की आशंका है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts