spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gaza में हुआ हथियारों का बसेरा, युद्ध विराम को लेकर Biden ने दिए संकेत!

Israel Hamas War : इजरायल हमास युद्ध के 34वें दिन भी जंग जारी है। गाजा (Gaza) को दो टुकड़ों में तोड़ने के बाद इजरायल ने युद्ध को और तेज कर दिया है। मंगलवार को 15 हजार से लोगों ने उत्तरी गाजा से पलायन किया। उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिक लगातार समाज के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस युद्ध में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी। हजारों फिलिस्तीनी नागरिक (Palestine Citizens) पैदल ही उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा जा रहे है।

Israel Hamas War, Gaza में हुआ हथियारों का बसेरा, युद्ध विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दिए संकेत!

खंडहर बना उत्तरी गाजा (Israel Hamas War)

बुधवार को इजरायली सेना ने कई अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को उत्तरी गाजा (Northern Gaza) में जाने की इजाजत दी थी। पत्रकारों ने बताया कि उत्तरी गाजा में हर तरफ मलबा पड़ा है, बड़ी बड़ी इमारतें ढेर हो गई, तो वहीं कुछ इमारतें पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गईं हैं। जगह-जगह विस्फोटकों के, रॉकेटो के अवशेष पड़े हैं, तो किसी घर में फलस्तीनी झंडे लहरा रहे हैं। इमारतें खाली होने के बाद इजरायली सैनिक ने वहां डेरा डाल रखा है। सेना बिल्डिंग के अंदर गोला-बारूद और युद्ध की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

Israel Hamas War, Gaza में हुआ हथियारों का बसेरा, युद्ध विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दिए संकेत!

गाजा की 70 प्रतिशत आबादी ने किया पलायन

जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटों तक पत्रकारों ने गोलियों की आवाजें सुनी। हालांकि गोलीबारी (Gaza) वाले स्थानों पर पत्रकारों को जाने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान इजरायली सैनिकों ने पत्रकारों को ज़्यादा इधर-उधर न घूमने की हिदायत दी थी। जानकारी के मुताबिक इस युद्ध (Israel Hamas War) के कारण गाजा की 70 प्रतिशत की आबादी खाली हो गई। (70 percent of Gaza’s population fled) लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का अनुमान है कि करीब 3 लाख लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।

Israel Hamas War, Gaza में हुआ हथियारों का बसेरा, युद्ध विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दिए संकेत!

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध-विराम की बातों को फिलहाल काफी पीछे छोड़ दिया है। नेतन्याहू का कहना है कि जब तक हमास के आतंकी सभी इजरायली नागरिकों को अपने कब्जे से रिहा नहीं कर देते तब तक युद्ध खत्म नहीं होगा।

यह भी पढ़े : J&K ENCOUNTER : शोपियां में सेना ने TRF के आतंकी को किया ढेर, तड़के सुबह हुई थी मुठभेड़!

तीन दिनों के लिए रुक सकता है युद्ध?

वहीं संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के साथ साथ G7 देशों ने गाजा में हमलों को कुछ समय के लिए रोकने की बात कही है जिससे वहां मानवीय सहायता की आपूर्ति और वितरण किया जा सके। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden America’s President) ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से बात करने के बाद तीन दिनों के लिए इजरायल सेना के हमले (Israel Hamas War) रुकने के संकेत दिए हैं।

Israel Hamas War, Gaza में हुआ हथियारों का बसेरा, युद्ध विराम को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने दिए संकेत!

माना जा रहा है कि हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य संगठनों के पास 7 अक्टूबर को इजरायल से अगवा किए 240 लोग हैं। मानवीय सहायता के वितरण के साथ ही बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts