spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Israel Hamas War : गाजा में नहीं रुकेगा युद्ध! संयुक्त राष्ट्र में टला मतदान, जानिए क्या है वजह?

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) अब भी जारी है। युद्ध के कारण गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर एक के बाद एक धमाके किए जा रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को युद्धविराम को लेकर होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक (United Nations Meeting) में मतदान टल गया है। दरअसल मतदान टलने से पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में अरब मंत्रियों और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच एक बैठक हुई, जिसके बाद ये मतदान टल गया।

बता दें कि शुक्रवार सुबह 15 सदस्यीय परिषद को एक संक्षिप्त मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करना था। लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates, UAE) के अनुरोध पर इसमें देरी हुई। दरअसल किसी भी प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले उसके पक्ष में कम से कम 9 वोटों की जरूरत होती है। लेकिन इसमें पांच स्थायी सदस्यों- अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस या ब्रिटेन द्वारा कोई वोट नहीं किया जाता है।

मतदान टलने पर अमेरिका की ओर से कहा कि वह इस समय सुरक्षा परिषद की किसी भी आगे की कार्रवाई का समर्थन नहीं कर सकता है। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार संयुक्त राष्ट्र में शाम 5.30 बजे मतदान होना है।

एक हफ्ते के लिए युद्धविराम को मिली थी मंजूरी

आपको बता दें कि इससे पहले इजरायल और हमास के बीच एक सप्ताह के युद्धविराम (Israel Hamas War) पर बात बनी थी। इस दौरान फिलिस्तीनी कैदियों के बदले इजरायली बंधकों की रिहाई हुई थी। इसके बाद एक बार फिर से गाजा में युद्ध शुरू हो गया था। इस युद्ध में अब तक काफी नुकसान हो चुका है।

पिछले 24 घंटे में 450 ठिकाने तबाह

इजरायल ने गाजा पट्टी पर अपने हमले को पहले ज्यादा तेज कर दिया है। इजरायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा में जमीन, समुद्र और हवा से 450 से ठिकानों को तबाह कर दिया है, जो पिछले हफ्ते युद्धविराम के बाद से सबसे बड़ा हमला है।

 

यह भी पढ़ें : SHAHJAHANPUR NEWS : 2 किशोरियों पर चढ़ा प्यार का परवान, घर से भागकर आपस में रचाई शादी!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts