- विज्ञापन -
Home Trending शरिया कानून को लेकर इटली की PM Giorgia Meloni का बड़ा बयान,...

शरिया कानून को लेकर इटली की PM Giorgia Meloni का बड़ा बयान, चरमपंथियों को दिया साफ संदेश!

italy-pm-giorgia-meloni-big-statement-on-sharia-law-and-islam

Giorgia Meloni on Sharia Law : शरिया कानून और इस्लाम को लेकर इटली की प्रधानमंत्री (Italy’s PM Giorgia Meloni) का बड़ा बयान सामने आया है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने यूरोप में इस्लाम को बढ़ावा दिए जाने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने सऊदी अरब पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों (Islamic cultural centers) को आर्थिक मदद दे रहा है।

इटली में नहीं लागू होगा शरिया

- विज्ञापन -

इसके साथ ही अपने बयान में पीएम मेलोनी ने चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि वह इटली में शरिया कानून (Giorgia Meloni on Sharia) लागू नहीं होने देंगी। इटली की पीएम ने कहा कि इस्लामिक सांस्कृति के अलग मूल्य होते हैं जो हमसे मेल नहीं खाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) में शरिया कानून लागू है। इस कानून के तहत व्यभिचार (Adultery) पर मौत की सजा देना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता (Homosexuality) के लिए भी मौत देना लागू होता है, जो यहां इटली में नहीं चलेगा।

देश के इंफ्लूएंसर को भी लिया आड़े हाथों

इसके अलावा इटली की पीएम ने उन लोगों की भी कड़ी निंदा की जो भ्रामक दावों या खबरों से पैसा कमाते हैं। हाल ही में पीएम मेलोनी ने देश के टॉप इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि (Chiara Ferragni) के खिलाफ अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की थी।

इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि पर लगा था 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना

जिसके बाद पिछले साल इटली के अविश्वास प्राधिकरण ने क्रिसमस केक पर भ्रामक विज्ञापनों की जांच के परिणामस्वरूप चियारा फेरग्नि द्वारा चलाई जा रही कंपनियों पर 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था।

 

यह भी पढ़े : PUNE ROAD ACCIDENT : रफ्तार का कहर, पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर, 8 की मौत!

- विज्ञापन -
Exit mobile version