Jija Sali Viral Video: इंडियन शादियों का तो क्रेज ही कुछ और होता है। महिनों पहले ही घर में शादी की तैयारियां जोरों शोरो से चलने लगते है. दो परिवारों के बीच के इस गढ़बंधन में सबसे मज़ाकियां और हंसी ठिठोरी वाला रिश्ता जीजा साली का होता है. तभी तो एक कहावत भी है, साली आंधी घरवाली..पर इस जीजा ने तो हद ही कर दिया, अपनी साली को आंधी नहीं बल्कि पूरी घरवाली बना लिया. क्यों हैरान हो गए न तो खुद देख लिजिए ये वायरल वीडियो.
जो वीडियो सामने आया है उसमें दूल्हे ने जो कांड किया है उसे देख कोई भी चौंक जाएगा. दरअसल यहा तो कुछ और ही खेल होने लगा. होने वाले जीजा बनने चले पती! शादी से जुडे़ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन तैयार रहते हैं, लेकिन यहां दूल्हे के मन में कुछ और चल रहा होता. देखते ही देखते उसने खेल कर दिया.
दूल्हें राजा ने ये क्या कर डाला!
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा, दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंच तो जाता है. लेकिन जब बात जयमाला की आती है तो साली को देख दूल्हें का मन ही बदल जाता है। स्टेज पर दुल्हन के बगल में खड़ी उलकी बहन को देख कर उसका मन बदल जाता है और वे दुल्हन का जयमाला न डाल के अपनी साली को पहला देता और जोर जोर से हंसते हुए उछलने लगता है
दुल्हन को नहीं हुआ यकीन
जिस तरह दूल्हे ने दुल्हन के सामने ही उसकी बहन को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली उसे देख दुल्हन के तो होश ही उड़ गए, उस बेचारी पर क्या बिती होगी इसका आप और हम तो अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इस वीडियो को its.chiku_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हालांकि, वीडियो को देख साफ समझा जा सकता है कि ये सिर्फ प्रैंक वीडियो है और वास्तविकता से इसका कोई नाता नहीं है. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर खब