spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MosQuito Bites: Upper Class हो या Middle Class, हो जाओ सावधान!

Report By- राहुल शर्मा-

सिर्फ ! एक मच्छर पहुंचा सकता है ‘यमलोक’

Ghaziabad(यूपी): में डेंगू का कहर ये खबर न सिर्फ खास लोगों यानि Upper Class Society के लिए है। बल्कि मध्यमवर्गीय यानि Middle Class से लेकर निम्न वर्ग Lower Class तक के लिए जरूरी है। यदि आप पॉश इलाके की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहते हैं। या फिर कोठी-बंगले में रह रहे हैं और ये मान रहे हैं कि आप महफूज हैं तो आप मुगालते में जी रहे हैं। क्योंकि गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग की जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें उसके मुताबिक हाईराइज बिल्डिंग से पॉश इलाके हों,हाईराइज बिल्डिंग और पॉश इलाकों से लेकर मध्यम वर्गीय कालोनियां और मलीन बस्तिय़ां सभी डेंगू मच्छर (Dengue Mosquito) की जद में आ गई हैं। ने अपने पांव पसार लिए हैं। 28 इलाकों में तो डेंगू के शिकार बने 62 मरीज एक दिन पहले तक सरकारी रिकॉर्ड में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जबकि न जाने कितने ऐसे होंगे जो निजी अस्पतालों में सरकारी जानकारी के बगैर इलाज करा रहे होंगे।

हर जगह डेंगू से मची हाहाकार

ऐसा नहीं है कि सिर्फ मलीन बस्तियों यानि Slum Area ही Dengue के प्रकोप से जूझ रहा है बल्कि पॉश इलाके में रहने वाले लोग भी बराबर इसके शिकार बन रहे हैं। गाजियाबाद के चिकित्सा विभाग के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र से अभी तक केवल तीन मामले सामने एक हैं जबकि पॉश कालोनियां और शहरी मध्यमवर्गीय कालोनियों में मरीजों की तादात लगभग बराबर है।

ये भी पढ़े: Maha Panchayat : एक्शन, ड्रामा, नौटंकी, सड़क पर बीजेपी विधायक

पॉश इलाकों की 11 कॉलोनियां चपेट में

सिद्धार्थ विहार, प्रताप विहार, राजनगर, राजेंद्र नगर, राजनगर एक्सटेंशन, क्रासिंग रिपब्लिक, वैशाली, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, मधुबन बाबूधाम, पंचशील पार्क, मानसरोवर पार्क

मध्यमवर्गीय 14 मुहल्लों में डेंगू की पुष्टि

कैला भट्टा, इस्लाम नगर, घंटाघर, घूकना, लाजपत नगर, लालकुआं, अर्थला, पप्पू कालोनी, नंदग्राम, पुराना विजयनगर, अंबेडकर विहार, शालीमार गार्डन, लाजपत नगर, गरिमा गार्डन,

तीन ग्रामीण इलाको में भी दस्तक
मुरादनगर, सिकरोड़, शाहबेरी

सरकारी आंकड़ों में 18 सितंबर को डेंगू की आमद

जिले के सरकारी आंकड़े पर गौर करें तो जिले में डेंगू की आमद 18 सितंबर को उस वक्त हुई जब जिले का पहला केस Rajnagar Extension के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर सिकरोड में मिला। 25 साल की युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के मीडिया विभाग के द्वारा खुद इसकी पुष्टि की गई।

सरकारी अस्पताल पहुंचा पहला मरीज

हालाकि 19 सितंबर को मच्छर का शिकार पहला मरीज जिला अस्पताल के रिकॉर्ड में भर्ती हुआ। सात साल का प्रताप विहार का रहने वाला एक बच्चा भर्ती हुआ। जांच में इसे मलेरिया की पुष्टि हुई। 20 सितंबर को 14 साल का एक और बच्चा सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ जिसमें डेंगू की पुष्टि सरकारी जांच से हुई।

जब बढ़ता गया सरकारी आंकड़ा

26 सितंबर
एक मरीज-6 साल बच्चा (प्रताप विहार)
28 सितंबर
पांच मरीज-31 साल का युवक (नंदग्राम), 17 साल का किशोर (विजयनगर), 21 साल की युवती (वैशाली), 43 वर्षीय महिला (घूकना मोड), 73 साल का बुजुर्ग (मुरादनगर)
01 अक्टूबर
एक मरीज-16 साल का किशोर (अंबेडकर विहार, नोएडा)
02 अक्टूबर
दो मरीज-29 साल का युवक (सिद्धार्थ विहार), 28 साल की युवती (अर्थला, मोहनगर)
03 अक्टूब
दो मरीज-तीन साल की बच्ची, 28 साल का युवक (राजनगर)
04 अक्टूबर
चार मरीज-22 साल का युवक (लालकुआं), 9 साल का बच्चा (शाहबेरी, नोएडा), 10 साल की बच्ची (कैला भट्टा), 32 साल का युवक (पुराना विजयनगर)
05 अक्टूबर
तीन मरीज-32 साल का युवक (शालीमार गार्डन), 45 साल का अधेड़ (मधुबन बापूधान), 27 साल का युवक (शालीमार गार्डन एक्सटेंशन)
06 अक्टूबर
एक मरीज
07 अक्टूबर
दो केस-33 साल की युवती (लाजपत नगर), 58 साल की महिला (नंदग्राम)
08 अक्टूबर
आठ मरीज-19 साल की युवती (गरिमा गार्डन), 20 साल का युवक (सिद्धार्थ विहार), 70 साल की वृद्धा (घंटाघर), 52 साल की महिला(शालीमार गार्डन), 23 साल की युवती (पंचशील पार्क), 26 साल का युवक(घूकना), 31 साल का युवक (अर्थला), 22 साल की युवती (इस्लाम नगर)
नौ अक्टूबर
चार मरीज-28 साल की युवती (विजयनगर), 15 साल की किशोरी (राजेंद्र नगर, सा.बाद), 35 साल का युवक(क्रासिंग) 71 साल का बुजुर्ग (मुरादनगर)
10 अक्टूबर
तीन मरीज-14 साल की किशोरी (साहिबाबाद), 19 साल का युवक (मानसरोवर पार्क), 20 साल का युवक (कैला भट्टा)
11 अक्टूबर
तीन मरीज-20 साल का युवक (राजनगर), 25 साल का युवक (पप्पू कालोनी), 15 साल का किशोर (क्रासिंग)
12 अक्टूबर
दो मरीज-28 साल का युवक (वैशाली), 20 साल का युवक(राजनगर)

ये भी पढ़े: नंदकिशोर विधायक धरने पर बैठे, हाईवे पर महापंचायत शुरू

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts