- विज्ञापन -
Home Trending Ladka Ladki Ka Video: इस लड़के ने तो मौके पर मार डाला...

Ladka Ladki Ka Video: इस लड़के ने तो मौके पर मार डाला चौका, भरी क्लास में घुटनों के बल बैठ कर अपनी प्रेमिका को किया प्रपोज

- विज्ञापन -

Ladka Ladki Ka Video: कई बार सोशल मीडिया के जरिए ऐसे चीजे देखने को मिल जाते हैं जिसके बारे में सोचना तक मुश्किल हो. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, यह वायरल वीडियो स्कूली छात्र-छात्राओं से जुड़ा हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे भरी क्लास में एक लड़का अपनी मनपसंद लड़की को प्रपोज करने पहुंच जाता है. लड़के के इस अंदाज को क्लास में मौजूद सारे छात्र बड़ी जिज्ञासा और उत्साह से देखने लगते हैं. लड़की भी बिना देर किए उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है.

स्कूल में किया लड़की को प्रपोज

वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि लड़का अपने क्लास की एक लड़की को  बेहद पसंद करता है. और जैसे ही मौका मिला लड़के ने चौका नहीं छक्का ही मार दिया. वो लड़की के पास हाथों में फूल लिए पहुंच जाता है. वो लड़की के सामने घुटने के बल बैठ जाता है और फिर उसे प्रपोज कर देता है. लड़की भी बिना देर लगाए उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है और उसे उठने का इशारा करती है. लड़का उसके लिए कुछ गिफ्ट भी लेकर आया था, जिसे वो वहीं खोलकर देखने लगती है.

A post shared by 18plusguyy(300k) (@18plusguyy)

जिस तरह से क्लास में ही लड़के ने लड़की को प्रपोज किया उसे देख क्लास में मौजूद सारे छात्र मुस्कुराने लगते है. इस वीडियो को देखने को बाद नेटिजन्स अलग-अलग रिएक्शन कॉमेंट बॉक्स में दे रहे हैं. एक शख्स लिखते हैं, ‘वाह बेटा और बेटी खूब नाम कमाओगे.’ वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version