Ladki Ka Video: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ अजीबोगरीब चीजें नजर के सामने आता रहता है. हालांकि यहां सबसे ज्यादा फनी वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो बस वायरल होते ही धूम मचाने लगते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो फायर पान खाने पहुंची। मगर इस बीच उसने ऐसी गड़बड़ की कि पान खिला रहा शख्स भी हिल गया. हालांकि फ्रेम में ये दृश्य देखकर हंसी भी खूब आती है.
पान खाने में गड़बड़ कर गई लड़की
सामने आया यह वीडियो किसी विवाह समारोह से जुड़ा लग रहा है. जहां लजीज भोजन के साथ ही फायर पान का भी इंतजाम किया गया है. विवाह में फायर पान का स्टॉल देखकर एक लड़की भी तुरंत वहां पहुंच गई और पान वाले भईया को पान खिलाने के लिए कहा. इधर शख्स ने खूब शिद्दत से फायर पान तैयार कर लड़की से मुंह खोलने के लिए कहा. लेकिन इसके पहले की पान लड़की के मुंह तक पहुंचता उसने तो गड़बड़ ही कर दी. दरअसल पान जैसी ही लड़की के मुंह तक पहुंचा उसने फूंक मारकर इसमें जल रही आग बुझा दी. लड़की की ऐसी हरकत देख शख्स भी हिल गया. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा मजेदार है.
यहां देखें लड़की का वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर psycho_biihari नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.