spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Love Story: लड़के के प्यार में लड़की ने तय किया 25000 किलोमीटर का सफर, 50 साल बाद वायरल हुआ यह अनोखा प्रेम मिलाप

Couple Goals: आपने अक्सर एक से बढ़कर एक लव स्टोरीज सुन होगे. कुछ तो आपको काभी फिल्मी लगी होंगी तो कुछ ने आपको प्यार का असल मतलब सिखाया होगा। लेकिन इस कपल की लव स्टोरी जरा हटकर है. 22 साल की उरसुला कार्नी (Ursula Carney) और उनके बॉयफ्रेंड जॉन ऑर्टन का ब्रेकअप (Breakup) हो गया था. हैरानी की बात ये है कि इनके ब्रेकअप के बाद ही इनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया. ब्रेकअप होने के बाद लड़का ब्रिटेन छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) चला गया. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने इनके मरे हुए रिश्ते को दोबारा से जिंदा कर दिया. शायद ये तो अलग हो गए थे लेकिन, इनका दिल अलग नहीं हो पाया था। यही कारण रहा होगा कि ये दोबारा से एक हो गए।  

लड़की ने टूटे हुए रिश्ते को जोड़ा

1970 में ब्रिटेन (Britain) में रह रही लड़की ने यूरोप, नॉर्थ और साउथ अफ्रीका से गुजरते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया. दरअसल लड़की अपने बॉयफ्रेंड (John Orton) से ज्यादा लंबे समय तक दूरी बर्दाश नहीं कर पाई और उससे मिलने उसके घर तक पहुंच गई. द मिररमें छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़का, लड़की को अपने घर पर देखकर चौंक गया और काफी खुश (Happy) हुआ.

आपको बता दें कि अब इस कपल (Couple) की शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं. अब लड़के की उम्र 78 साल और लड़की की उम्र 74 साल हो चुकी है लेकिन अभी भी दोनों को वो एक पल अच्छी तरह से याद है. बता दें कि इनकी लव स्टोरी 1972 में एक अखबार (Newspaper) में भी पब्लिश हुई थी. कपल ने शादी की 50वीं सालगिरह पर पुराने दिनों को याद किया. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. 

वायरल हो रहा किस्सा

इनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही है. बता दें कि जॉन तब प्लेबॉय नेचर के थे जबकि उरसुला को पार्टियों से सख्त नफरत थी. ब्रेकअप के बाद लड़की ने समुद्र (Sea) से लंबी यात्रा तय करके अपने प्यार की मिसाल दी. 1972 में शादी के बाद दोनों कनाडा (Canada) चले गए.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts