Metro Viral Video: कई बार किसी की गलती का खामियाजा दूसरों को भी भुगतना पड़ता है। बड़े हादसे दूसरों की गलती से होते हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा हांगकांग रेलवे स्टेशन पर होते होते टल गया। दरअसल, ये पूरा मामला हांगकांग के वोंग ताई सिन मेट्रो रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर पर हुआ। घटना में एक महिला संतुलन खो बैठी और दो लोगों के ऊपर गिर गई, जिससे तीनों हादसे का शिकार हो गए। हालांकि वहां मौजूद एक शख्स की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
https://www.facebook.com/watch/?v=820250328963845
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना के वीडियो में दिख रहा है कि तीन महिलाएं एस्केलेटर पर गिर जाती हैं। गिरने वालों में व्हील चेयर वाली एक महिला भी थी। जैसे ही वह गिरता है, एक व्यक्ति तुरंत आता है और एस्केलेटर का आपातकालीन बटन दबाता है और एस्केलेटर रुक जाता है। इसके बाद कुछ महिलाएं आती हैं और हादसे का शिकार हुई महिलाओं की मदद करती हैं।
एस्केलेटर ठीक काम कर रहा था
हांगकांग रेलवे स्टेशन के इस वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है। इस पूरे मामले के बाद मेट्रो रेलवे स्टेशन के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे वाले दिन एस्केलेटर पूरी तरह से काम कर रहा था।