- विज्ञापन -
Home Sports एक ही दिल कितनी बार जीतोगे मोहम्मद शमी….एक्सीडेंट में घायल युवक के...

एक ही दिल कितनी बार जीतोगे मोहम्मद शमी….एक्सीडेंट में घायल युवक के लिए बने फरिश्ता, खाई में गिरी कार को किया रेस्क्यू

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को आपने अक्सर पिच पर आग उगलते हुए देखा होगा। अपनी तेज गेंदबाजी की वजह से वो अक्सर सामने खड़े बल्लेबाज को आउट कर देते है। लेकिन इस बार शमी पिच पर नहीं बल्कि सड़क हादसे में दुर्घटना का शिकार हुए कार का रेस्क्यू करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस बार फरिश्ता बनकर सामने आए शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नैनीताल में हुए कार एक्सीडेंट में घायलों की मदद की। शमी ने खुद इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा वे बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। उनकी कार मेरे सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

- विज्ञापन -

सड़क एक्सीडेंट में किया रेस्क्यू
वीडियो में शमी घायल लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास कई लोग मौजूद हैं। इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक कर चुके हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक कार सड़क से फिसलकर खाई में गिरी हुई है। इसको लेकर शमी बचाव में जुट जाते हैं और वीडियो कैप्शन पर लिखते है हैप्पी टू सेव समवन।
यूजर्स कर रहे है तारीफ
शमी के पोस्ट के बाद लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पिच पर इंडियन टीम को बचाया और यहां इंडियन सिटीजन को बचाया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा एक ही दिल है शमी भाई, कितनी बार जितोगे। तो इसमें किसी घायल के परिजनों ने शमी का दिल से धन्यवाद किया, तो किसी ने लिखा कि शमी भाई सेविंग अदर विकेट तो किसी ने शमी भाई को रॉक बताया।
विश्वकप में था शानदार प्रदर्शन
बता दें कि विश्वकप 2023 में भारत सिर्फ फाइनल मैच हार गया और ट्रॉफी अपने नाम करने में नाकाम रहा था, लेकिन मोहम्मद शमी का सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए थे। शमी ने इस विश्वकप में तीन बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। जब भारत विश्वकप का फाइनल हारा था तब शमी काफी भावुक हुए थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version