spot_img
Saturday, April 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मुजफ्फरनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 6 दोस्तों की मौत

मुज्जफरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुस गई. घटना में कार सवार छह दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. नेशनल हाईवे 58 पर दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से अंदर घुस गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दिल्ली शाहदरा के बताए जा रहे हैं.

कार से जा रहे थे छह दोस्त

कार में सवार 6 दोस्त दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे. मंगलवार को तड़के करीब 04.00 बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास दिल्ली देहरादून हाईवे पहुंचे थे कि ट्रक से पीछे से भीषण भिड़ंत हो गई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. जहां कार सवार छह लोगों की मौत हो ग़ई. मृतक शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व 01 अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शहादरा दिल्ली के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस द्वारा मृतकों के स्वजन को भी सूचना दे दिया है.

सीओ ने कहा, दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

सीओ सदर विनय गौतम ने बताया कि सियाज का मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी 06 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गया थी. मौके पर पहुंचकर सभी के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts