Nepal Earthquake: नेपाल एक बार फिर भूकंप के झटको से दहल उठा। शुक्रवार देर रात नेपाल की धरती इस कदर कांपी की कई इमारतों को अपनी जद में ले लिया। लोगों के आशियाने इस भूकंप में तबाह हो गए। भूकंप से अब तक करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैंकड़ों लोग घायल हैं। इसके बाद से लगातार राहत और बचाव का कार्य जारी है। माना जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली एनसीआर (Earthquake in Delhi NCR) तक महसूस किए गए।
शुक्रवार रात नेपाल के पश्चिमी इलाके में भूकंप (Nepal Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भूकंप प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए रवाना हुए। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख जताया।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अनुसार रात 11:47 बजे पर भूकंप आया। जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। जाजरकोट से लगभग 500 के किलोमीटर पश्चिम में राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमें लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकले। इस भूकंप के झटके भारत से लेकर चीन में भी महसूस किए गए। भारत में करीब 40 सेकंड तक झटके महसूस किए गए।
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Nepal PM Pushpa Kamal Dahal) ने भूकंप से हुए नुकसान पर दुख जताया नेपाल के पीएमओ ने X पर पोस्ट कर बताया कि ‘प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11:47 बजे चार्जर कोर्ट के रामी डंडा में भूकंप से हुई जान माल की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं घायलों के तत्काल राहत बचाव के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है।’ भूकंप के बाद खुद प्रधानमंत्री दल भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए रवाना हो गए।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी नेपाल में हुई जनहानि पर दुख जताया। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा ‘भारत नेपाल के लोगों के साथ एक जुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
फिलहाल नेपाल में पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम अलर्ट पर है। लगातार लोगों का रस के ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।