spot_img
Thursday, January 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Numerology के अनुसार जानिए कैसा रहने वाला है नववर्ष 2025

एस्ट्रो सुमित विजयवर्गीय

वर्ष 2025 मे सेनापति मंगल का रहेगा दबदबा

ज्योतिष ही नही संसार का प्रारम्भ अंक से ही हुआ है। जहाँ से काल का प्रारम्भ हुआ। वह भी काल का उत्पन्न कारक पिता अंक ही है। अंक के बिना जब सृष्टि का प्रारम्भ संभव नहीं, तो अंक के बिना कोई कार्य का आरम्भ भी असंभव होता है। अंक ही सृष्टि के उदय से प्रलय काल तक की सभी घटनाओ का आधार स्तम्भ है। इस प्रकार जीवन मे अंक का बहुत बडा महत्व है। अतः जब भी नया वर्ष शुरू होने वाला होता है, हमारे मन में अनेक प्रकार की जिज्ञासाएं उत्पन्न होने लग जाती हैं। कि नया साल कैसा रहेगा?

आइए अब जानते है अंक शास्त्र के वर्ष 2025 कैसा रहने वाला है।

2025 के (2+0+2+5=9)
सभी अंको को जोड़ने उसका फल 9 आता है। अंक 9 का स्वामी मंगल होते हैं। जिसे ज्योतिष मे सेनापति का दर्जा प्राप्त है। इसलिए नया साल में मंगल का दबदबा बना रहने वाला है। मंगल को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, युद्ध, सेना, और भाई का कारक माना जाता है। अतः ऐसे मे विश्व मे इनसे सम्बंधित घटनाओं की अधिकता देखने को मिलेगी। व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा भरपूर रहेगी और आय उत्तम होगी। सरकार का ध्यान नवयुवको पर पड़ेगा, लेकिन युवा बीच-बीच में उग्र हो हडताल व सड़क पर उतरते देखे जाएंगे।

ये भी पढ़े: ग्रहों के अतिरिक्त अन्य गणनाओ पर भी दीजिये: गुलिक या मांदी का जन्म कुंडली के सभी 12 भाव में प्रभाव

राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच तालमेल ठीक न होने व विवाद की स्थिति बनेगी। नववर्ष 2025 के स्वामी अंक मंगल(9) पर आने के कारण कुछ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिससे भारत में माहमारी फैलने की प्रबल सम्भावना बनेगी। लेकिन 2025 के निर्माण मे अंक 2 अर्थात चंद्रमा का अहम रोल होने के कारण नियंत्रण होने मे सफलता मिल जाएगी।

क्योकि साल 2025 अंकों के निर्माण में 2(चन्द्र) और 5(बुध) अंकों का भी योगदान है।जिससे चंद्रमा और बुध के प्रभाव से बनने से वर्ष मे ऊर्जा का संतुलन देखने को मिलेगा। वही 2025 में अंक 2 सबसे ज्यादा मात्रा में है जिस के सहयोग से मंगल का अंक 9 बन रहा है। ऐसे में चंद्र मंगल की युति कुछ मामलों में अच्छी तो कुछ मामलों में खराब फल देगी। जिससे बाल अपराध तथा बाल उत्पीडन की घटना बढेगी और सरकारे चिंतित रहेगी। 2025 में शुरु में 2 अंक है। जिसका स्वामी चंद्रमा है। चंद्रमा स्त्री एवं दूर देश का भी कारक ग्रह है। जिससे विदेश कूटनीति में सफलता मिलेगी व विदेश से व्यापार में लाभ देखने का मिलेगा।

वही (9)मंगल (5)बुध के प्रभाव के कारण समाचार पत्र, टेलीविजन, रिसर्च के क्षेत्र में सफलता की संभावनाए बढेगी। सीमा पर तनाव की स्थिति बनेगी, लेकिन बातचीत करके समस्या दूर हो जाएगी। शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट नुकसानदायक देखने को मिलेगा।

वर्ष 2025 = (9)मंगल
के निर्माण मे बुध का सहयोग होने से भारतीय राजनिति पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। किसी बड़ी राजनैतिक पार्टी के विलय की भी सम्भवाना है। वही सरकार के कुछ निर्णय जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगे।

Astro Sumit Vijayvergiy
Mob- 09910610461, 0788840810

ये भी पढ़े: रोगों पर ग्रहों का प्रभाव: शनि, राहु और केतु ग्रहों के प्रभाव और स्वास्थ्य के लिए ज्योतिषीय उपाय

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts