8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। इसके लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव प्रचार के लिए तैयारियां कर रही है। हालांकि इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पार्टी पर बैन लगा है। लेकिन इमरान खान ने हार न मानते हुए आगामी चुनावों के मद्देनजर रविवार को अपने समर्थकों में जोश भरते दिखे।
दरअसल इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party) को सार्वजनिक समारोहों और रैलियां आयोजित करने पर बैन लगा है। हालांकि, जेल में रहते हुए इमरान खान ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए एक वर्चुअल पावर शो का आयोजन किया और अपने समर्थकों में जोश भरते दिखे।
कार्यक्रम के दौरान यूजर्स को हुई थीं परेशानियां
इस कार्यक्रम को ऑनलाइन प्लेटफार्म (Imran Khan virtual power show) के जरिए आयोजित किया गया। जिस वजह से नेटवर्क की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। रात 8 बजे के बाद लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान इंटरनेट स्पीड काफी कम हो गई थी। एक इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी नेटब्लॉक्स ने एक्स (ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित पूरे पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर राष्ट्र-स्तरीय बाधाओं का सामना करना पड़ा था।
इतने समर्थक जुड़े ऑनलाइन कार्यक्रम में
बता दें कि यूट्यूब पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर 72,487 यूजर्स थे। आधे घंटे बाद संख्या बढ़कर 89,190 पर पहुंच गई है। एक रिपोर्ट की मानें तो दर्शकों की संख्या एक घंटे के लिए 70,000 से 80,000 के बीच रही, लेकिन दो घंटे बाद ये घटकर 53,000 रह गई।
ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान, पूर्व मंत्री तैमूर खान झागरा ने स्वास्थ्य कार्ड योजना पर जोर देते हुए खैबर पख्तूनख्वा में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इमरान खान के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल ने दावा किया कि यूट्यूब और ‘एक्स’ पर का उद्देश्य सार्वजनिक बैठक के प्रसारण में बाधा डालना है।
केपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आतिफ खान ने युवाओं को राजनीति में शामिल करने के लिए इमरान खान की प्रशंसा की और देश के प्रति अपनी वफादारी पर जोर दिया। पूर्व संघीय मंत्री जरताज गुल ने समर्थकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और इमरान खान के प्रति अटूट समर्थन दोहराते हुए कहा, ‘हम इमरान खान के साथ जिएंगे और मरेंगे।’