पद्मभूषण से सम्मानित जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया इस साल के आम चुनाव में लोकसभा का इलेक्शन लड़ेंगे। उन्हें बीजेपी ने चुरु से टिकट दिया है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित झाझड़िया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। झाझरिया ने तीन ओलंपिक में देश को मेडल दिलाया है।
देवेंद्र झाझरिया लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
8 फरवरी को दो बार पैरालंपिक में स्वर्ण विजेता देवेंद्र झाझरिया ने भारतीय पैरालंपिक समिति के नौ मार्च को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा किसी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं दिया है। ऐसे में झाझरिया का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। वर्तमान में दीपा मलिक इसकी चेयरमैन है। देवेंद्र पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले देश के पहले पैरा एथलीट हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है।
जीत चुके हैं कई गोल्ड मेडल
झाझरिया राजस्थान के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह अवार्ड दिया गया है। उन्होंने पिछले साल टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले एथेंस 2004 और रियो 2016 के पैरा ओलंपिक खेलों में देवेंद्र देश के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। भारत सरकार द्वारा खेल उपलब्धियों के लिए देवेंद्र को खेल जगत का सर्वोच्च मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व उन्हें पद्मश्री पुरस्कार, स्पेशल स्पोर्ट्स अवार्ड (2004), अर्जुन अवार्ड (2005), राजस्थान खेल रत्न, महाराणा प्रताप पुरस्कार (2005), मेवाड़ फाउंडेशन के प्रतिष्ठित अरावली सम्मान (2009) सहित अनेक इनाम-इकराम मिल चुके हैं।
साधारण परिवार में हुआ था जन्म
बता दें देवेंद्र का जन्म चूरू के सादुलपुर के एक साधारण किसान दंपती रामसिंह और जीवणी देवी के आंगन में 10 जून 1981 को हुआ था। देवेंद्र ने सुविधाहीन परिवेश और विपरीत परिस्थितियों को कभी अपने मार्ग की बाधा बनने नहीं दिया। गांव के जोहड़ में एकलव्य की तरह लक्ष्य को समर्पित देवेंद्र ने लकड़ी का भाला बनाकर खुद ही अभ्यास शुरू कर दिया। उन्होंने 1995 से स्कूल में भाला फेंकने की शुरुआत की थी। कॉलेज में पढ़ते वक्त बंगलौर में राष्ट्रीय खेलों में जैवलिन थ्रो और शॉट पुट में पदक जीतने के बाद तो देवेंद्र ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, BJP ने इस सीट से दिया टिकट, उन्हें मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
पद्मभूषण पुरस्कार पाने वाले देश के पहले पैरा एथलीट देवेंद्र झाझरिया चुरु से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए जारी की 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया है।
- विज्ञापन -