Pawri Girl Dananeer Mobeen Talent: सोशल मीडिया पर रातों रात फेमस हुईं पाकिस्तान की ‘पावरी हो रही है‘ (Pawri Ho Rahi Hai) वाले वीडियो गर्ल दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनका एक अलग ही रूप इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी इनके कायल हो सकते हैं.
आम लोगों से लेकर कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज की वाहवाही लूट चुकीं दानानीर मोबीन इन दिनों खूब तारीफे बटोर रही हैं. दरअसल, इस बार दानानीर ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे गाना गाती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की रहने वाली पावरी गर्ल (Pawri Girl) फेम दानानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने अपने वीडियो में नया टैलेंट दिखाया है, जिसके चलते वे सोशल मीडिया यूजर्स को अपना दीवाना बना रही हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए दानानीर मोबीन ने लिखा कि, ‘मुझे यह गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे गाकर आज़माना चाहती थी.‘ उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘मैं कोई पेशे से गायिका नहीं हूं तो प्लीज़ कोई हेट नहीं.‘
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अभी तक एक लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इसके अलावा कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटिज ने भी उनकी खूब सरहाना की है. उनके कमेंट बॉक्स में लगातार कमेंट आ रहे हैं. उनके चाहने वाले बड़े ही कमाल के कमेंट कर रहे हैं.