spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी की जेल में बंद महिला कैदियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई थी पूजन सामिग्री

रायबरेली : ये भारत देश है मेरा यहां सब को आज़ादी है कल देशभर में करवाचौथ पर्व बड़े ही धुमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. यूपी (UP) के कई जिलों में जेल में कैदियों के लिए करवाचौथ पर विशेष व्यवस्था की गई थी। यूपी के रायबरेली जिला जेल में करवा चौथ के मौके पर सुहागिनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। जिला जेल में बंद पुरुष बंदियों से उनकी पत्नियों को करवाचौथ व्रत के दिन मिलवाया गया, जबकि महिला बंदियों को उनके पति से फोन पर बात कराई गई। इस दौरान जेल प्रशासन ने महिला बंदियों को उनके पसंद की पूजा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

पति की लंबी उम्र के लिए किया प्रार्थना

रायबरेली जिला जेल में जेल अधीक्षक के द्वारा करवाचौथ पर्व की पहले से तैयारी की गई थी। जेल प्रशासन ने महिला बंदियों को उनके श्रृंगार की सामग्री समेत लाल चुनरी भी उपलब्ध कराई है। करवाचौथ के अवसर पर महिला बंदी पतियों को सामने पाकर खुशी से लालायित हो उठी। जो पति जेल नहीं आ सके थे, उनसे फोन पर बात कर प्रसन्न नजर आईं। पुरुष बंदी भी विशेष श्रृंगार में पूजा सामग्री लेकर जेल में पहुंची पत्नियों को देखकर निहाल हो गए। पूजन अर्चन के बाद कैदी वापस अपने- अपने बैरक में चले गए।

जेल अधीक्षक ने कहा, शासन के निर्देशानुसार की गई थी व्यवस्था

el

जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने बताया कि करवाचौथ व्रत को लेकर कारगार मंत्री के निर्देश पर व्यवस्था की गई थी। जिन कैदियों ने करवा चौथ का व्रत रखा था, उन्हें पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। उनके धर्म के हिसाब से उन्हें पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। देर शाम महिला कैदियों ने पति के दीर्घायु होने को लेकर प्रार्थना किया। जिन महिला कैदियों के पति जेल में बंद है, उन्हें भी मिलाया गया। अलसुबह कारागार मंत्री ने करवा चौथ व्रत पर विशेष इंतजाम के निर्देश दिये थे, जिसके बाद महिला कैदियों ने व्रत रखा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts