Under 19 World Cup: सरफराज खान को भारतीय टीम में मौका मिलने के बाद उनके छोटे भाई ने अंडर-19 वर्ल्डकप में धमाल मचा दिया है। सरफराज खान के छोटे भाई का नाम मुशीर खान है। उन्होंने सुपर सिक्स मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।
मुशीर खान ने मचाया धमाल
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने तहलका मचा दिया। उन्होंने दमदार शतक ठोका। यह इस विश्व कप में उनकी दूसरी सेंचुरी थी। बता दें कि एक अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से दो सेंचुरी लगाने वाले मुशीर खान दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने किया है।
Second HUNDRED in the #U19WorldCup for Musheer Khan! 💯
He's in supreme form with the bat 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/UdOH802Y4s#BoysInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/8cDG0b6iOx
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
मुशीर ने 109 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। वहीं अब भी वह पिच पर डटे हुए हैं और 120 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी इस गजब पारी के चलते वह इस वर्ल्ड कप में हाइएस्ट रन स्कोरर भी बन गए हैं। हर जगह इस समय में बस खान भाइयों का ही जलवा देखने को मिल रहा है। अपने भाई सरफराज की तरह मुशीर भी जल्दी सीनियर टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।
सरफराज खान को मिला टीम इंडिया में मौका
मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में थोड़ा बदलाव हुआ है। रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को इंजर्ड होने की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में सौरभ कुमार और सरफराज खान को उनकी जगह टीम इंडिया में मौका मिला।
आखिरकार सरफराज को उनकी सालों की मेहनत का फल मिल गया। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने में सरफराज को टीम इंडिया से मेडन कॉल आया। खान ने अपने आप को डोमेस्टिक क्रिकेट में बखूबी साबित किया है। वह इस मौके को डिजर्व करते थे, इसमें कोई दोहराय नहीं। सरफराज ने 45 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 14 शतक और 11 अर्धशतक के चलते 3912 रन ठोके हैं।