spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

School Viral Video: इस बच्चे ने जो किया वे देख आपको भी याद आ जाएगी अपनी बचपन की शरारती हरकतें

School Life:  स्कूल (School Life) जिसका नाम सुनने से ही बचपन की यादें (Childhood Memories) ताजा हो जाती हैं। वे यादे जो हमने अपनी दोस्तों और टीचरों के साथ संजोगा है। वैसे तो सभी को कभी न कभी क्लास के बाहर (Standing Outside The Class) खड़े होने की पनिशमेंट (Punishment) तो मिली ही होगी। बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि कोई उस समय को एंजॉय करता होगा तो कोई रोता होगा। तो चलिए आज हम आपके बचपन की धूल पड़ी हुई यादों को ताजा करते है। दरअसल सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो स्कूली छात्रों (Viral Video Of School Student) का है जिसे देखने के बाद आपका हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाएगा।

मशहूर कवि कुमार विश्वास की फेमस कविता गाता दिखा छात्र

वीडियो में सजा में खड़ा एक लड़का हिंदी के एक मशहूर कवि कुमार विश्वास (Famous Poet Kumar Vishwas) की फेमस कविता (Popular Poet) की कुछ लाइनें गाता नजर आ रहा है. इस बीच टीचर ने स्टूडेंट को जो रिएक्शन दिया, उसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रहा है।

टीचर ने दिया था सजा

यूं तो आप सभी ने डॉक्टर कुमार विश्वास (Dr. Vishwas Kumar) की फेमस कविता कोई दीवाना कहता है…कोई पागल समझता हैतो सुनी ही होगी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, लेकिन हाल ही में उनकी इस कविता का एक स्कूल वर्जनइंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है, जो वाकई काफी मजेदार है. वीडियो में एक स्टूडेंट क्लासरूम में ब्लैक बोर्ड के सामने अपने दोनों हाथ ऊपर कर के सजा में खड़ा दिखाई दे रहा है. इस हिंदी की क्लास में स्टूडेंट पूरी क्लास के सामने कोई दीवाना कहता हैका स्कूल वर्जन सुनाता नजर आ रहा है.

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है का School version 😊🎒📚@DrKumarVishwas #kumarvishwas #kavishala #HindiDiwas #Viral pic.twitter.com/8v4mhRnAH6

— Amit Singh (@Amitsingh_nrj) September 18, 2022

टीचर को मनाने की कोशिश करता छात्र

कविता वाले अंदाज में स्टूडेंट टीचर (Student-Teacher) से कहता है, ‘सर गलती हो गई मुझसे, आई एम सॉरी कहता हूं. होमवर्क रोज करता, पर घर कॉपी भूल आता हूं. कल न लाया अगर होमवर्क पैरेंट्स को बुला लेना. एक लास्ट चांस दे दो सर, कसम विद्या की खाता हूं.इस पर टीचर ने भी कविता वाले अंदाज में स्टूडेंट को जवाब देते हुए कहा, ‘कल भी यही बोला था, यही कल भी कहेगा तू. ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है.

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है यह वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमित सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है का स्कूल वर्जन‘. महज 44 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 81 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts