spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Sidhu Moose Wala Movie: सिद्धू मूसेवाला फिर होंगे जिंदा… दुनिया देखेगी मूसेवाला की मर्डर मिस्ट्री, जल्द खुलेंगे सारे राज़!

Sidhu Moose Wala Movie: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर मिस्ट्री (Sidhu Moose Wala Murder) अब एक बार फिर सुर्खियों में है। अब जल्दी ही मूसेवाला की जिंदगी से लेकर हत्या तक का सफर स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। फिल्म की स्टोरी क्राइम जर्नलिस्ट जुपिंदरजीत सिंह द्वारा लिखी गई किताब ‘WHO KILLED MOOSEWALA’ पर बेस्ड होगी। प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने इसके अधिकार भी खरीद लिए हैं।

sidhu moose wala, सिद्धू मूसेवाला

आपको बता दे कि ‘हु किल्ड मूसेवाला’ किताब जून में पब्लिश हुई थी। बुक में ड्रग्स और गैंगस्टर के बढ़ते प्रभाव, पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के डरावने राज, सिद्धू मूसेवाला को क्यों और किसने मारा? इन सभी बातों का लेखा जोखा इसमें बताया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि सिद्धू मूसेवाला पर फिल्म बनेगी या वेब सीरीज। इसके अलावा इससे जुड़ी कोई अन्य जानकारी भी सामने नहीं आई है।

sidhu moose wala, सिद्धू मूसेवाला

मैचबॉक्स शॉट्स ने अंधाधुंध, मोनिका ओ माय डार्लिंग और स्कूप जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज बनाई है। बुक राइटर जुपिंदरजीत जीत सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि जिस समय यह किताब पब्लिश हुई थी तब कई प्रोडक्शन हाउस ने इस पर अपना इंटरेस्ट दिखाया था। लेकिन वह मैचबॉक्स शॉट्स से काफी इंप्रेस थे। क्योंकि उनको इस प्रोडक्शन हाउस का काम काफी दिलचस्प लगा था। इसलिए उन्होंने इस किताब के राइट्स मैचबॉक्स शॉट को दिए।

sidhu moose wala, सिद्धू मूसेवालाइसके अलावा उन्होंने बताया कि ये बुक पंजाब में नशीली दावों के दुष्परिणाम और गैंगस्टरों के बढ़ते वर्चस्व के कारण भड़की हिंसा को दिखाती है। ये कहानी किसी रहस्य से कहीं ज्यादा बढ़कर है। यह एक ऐसे बिजनेस की सच्चाई दिखाई है जो अक्सर चमक दमक से भरा रहता है। लेकिन शायद ही किसी ने इस दुनिया को कभी समझने की कोशिश को हो।

sidhu moose wala, सिद्धू मूसेवाला

आपको बता दे कि मैं 2022 में पंजाब के मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह जीप में अपने दोस्त और कजन भाइयों के साथ जा रहे थे। जहां कुछ शूटर्स ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। यह हादसा उनके गांव से महज 10 किलोमीटर दूर हुआ था। इस मामले में 32 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज है। जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है। आपको बता दे कि सिद्धू ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए जिसमें सो हाई, सेम बीफ, द लास्ट राइड भी शामिल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts