- विज्ञापन -
Home Trending Sleeping Record: लड़की ने बनाया सोने का ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कि जगा...

Sleeping Record: लड़की ने बनाया सोने का ऐसा अनोखा रिकॉर्ड कि जगा ली अपनी सोई किस्मत, जीते लाखो के इनाम

- विज्ञापन -

Sleeping Record: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली जिले की एक लड़की ने सोने का अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. इसके साथ ही उसने लाखों रुपए इनाम में भी जीते। दरअसल 100 दिनों तक रोज 9 घंटे सोकर श्रीरामपुर की त्रिपर्णा चक्रवर्ती (triparna Chakraborty) ने करीब 6 लाख रुपये इनाम में जीत लिये हैं।  बताया जा रहा है कि इस लड़की ने 5:50 लाख लोगों को सोने की प्रतियोगिता में पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है। 
स्लीपिंग कॉन्टेस्ट का हुआ था आयोजन 
दरअसल हाल ही में एक मैट्रेस कंपनी ने स्लीपिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में यह देखना था कि कौन ज्यादा देर तक सो सकता है? त्रिपर्णा ने वहां 100 दिनों में रोज 9 घंटे सोकर ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ का पुरस्कार जीता है। इस स्लीपिंग कॉम्पिटिशन में भारत में लगभग 550,000 लोगों ने भाग लिया था। 

पश्चिम बंगाल की लड़की ने सोने का रिकॉर्ड बनाया जीत लिए लाखों रुपये

बात दें कि इस लड़की ने 4 लाख कंटेस्टेंट को हराकर अच्छी नींद का खिताब अपने नाम किया। लगातार 100 दिन तक रोज 9 घंटे सोकर 6 लाख रुपए जीत लिए हैं।

मुझे उम्मीद है कि ये वाला टैलेंट आप में से भी कई लोगों के पास होगा।😀 pic.twitter.com/3QCMph2RZd

— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 7, 2022

ऑनलाइन वेबसाइट से मिली से प्रतियोगिता की जानकारी 
इस खिताब को अपने नाम करने वाली त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें जब ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा यह पता चला कि ऐसी भी एक सोने के लिए भी प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जा रही है तो उसने इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले लिया। इसके लिए उसने अपना आवेदन भी दे दिया।
5:50 लाख प्रतियोगियों ने लिया था हिस्सा
 इस प्रतियोगिता में करीब साढ़े चार लाख लोगों ने हिस्सा लिया। लेकिन त्रिपर्णा चक्रवर्ती इस हिस्से में सबसे आगे निकल आई। इस प्रतियोगिता में 15 लोगों का चयन किया गया। ऐसे में 4 लोगों को इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के लिए चुना गया। जिसमे त्रिपर्णा ने सब को हराते हुए जीत का खिताब अपने नाम अंकित करवा लिया।
बता दें कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों को एक मैट्रेस और एक स्लीप ट्रैक दिया गया. जिस पर सभी को अपने सबसे ज्यादा सोने का हुनर दिखाना था. ऐसे में त्रिपर्णा चक्रवर्ती करीब 100 दिन और 9 घंटे सोने का रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने 6 लाख का इनाम अपने नाम किया है। कंपनी द्वारा उन्हें 1-1 लाख रुपए के 6 चेक दिए गए है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version