spot_img
Thursday, April 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tamil Nadu Rain : अब एक और चक्रवात… जिंदगी हुई बेहाल, 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट!

Tamil Nadu Rain : तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। कई जिलों में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जल भराव हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले तीन घंटों के लिए चेन्नई (Chennai), चेंगलपट्टू, वेल्लोर, पुदुकोट्टई और 12 अन्य जिलों के लिए मध्यम बारिश और तूफान (Rain and Storm Alert in Tamil Nadu) की चेतावनी जारी की है। तूफान को देखते हुए कई इलाकों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

NDRF की टीम भी अलर्ट

Tamil Nadu Rain

बता दे की मौसम विभाग ने आसन्न चक्रवात की चेतावनी भी दी है, जिसकी वजह से अरक्कोणम शहर (Arakkonam city rain) में एनडीआरएफ को स्टैंडबाय पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) और दक्षिणी अंडमान के ऊपर लो-प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसकी वजह से चक्रवाती तूफान (Tamil Nadu Rain) आने की आशंका है।

25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 2 और 3 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आईएमडी ने 29 नवंबर शाम को तमिलनाडु के 25 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in 25 Districts of Tamil Nadu) जारी किया है।

Tamil Nadu Rain

इसके अलावा आपको बता दें कि एक दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान के ‘मिचांग’ तूफान में बदल जाने की संभावना है। मिचांग तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu Rain) के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई थी, जिसकी वजह से चेन्नई के अलावा कई जिलों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जिलों में जलभराव की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts