spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tirupati Bala ji Tample: कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ने तिरुपति बालाजी मंदिर के स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो बना कर किया हाई लेवल ड्रामा

Congress Politician: कांग्रेस नेता व एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति मंदिर के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने इस संबंध में एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के अधिकारी महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं. उन्होंने इस संधर्व में वीडियो बना कर मंदिर परिसर में हाई लेवल ड्रामा किया है. वीडियो में अर्चना गौतम अधिकारियों पर चिल्लाती हुईं भी नजर आ रहीं हैं. मंदिर में होने वाली वीयाइपी दर्शन पर अर्चना ने लोगों से लूट करने का और अंधा पैसा कमाने का गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने आगे कहा, “टीटीडी के कर्मचारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैं आंध्र गवर्नमेंट से निवेदन करती हूं कि इस मामले को देखे. ये लोग VIP दर्शन के नाम पर 10500 रुपये एक आदमी से लेते हैं. इस तरह लूटना बंद करो.”
बता दें कि अर्जना गौतम एक एक्ट्रैस है साथ ही वे यूपी के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं. 

मेरी लड़ाई किसी धर्म या किसी जाति या किसी मजहब से नहीं है। मेरी लड़ाई उन लोगों से है जो मंदिर में बैठते हैं। ट्रस्ट के नाम पर और दर्शन के नाम पर जनता को लूटते हैं। @shubhankrmishra @ABPNews @TvMeerut @TV9Telugu @ZeeNews @INCIndia @priyankagandhi @RahulGandhi https://t.co/kyKYpvNpMK

— Archana Gautam (@archanagautamm) September 6, 2022

मंदिर प्रशासन ने खारिज किए सभी आरोप 
मंदिर प्रशासन ने अर्चना गौतम द्वारा लगाए गए साभी आरोपों को साफ नकार दिया है और कहा कि उन्होंने टीटीडी कर्मचारियों पर हमला किया है जो एक जघन्य कृत्य है. मंदिर प्रशासन ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए बताया, उत्तर प्रदेश के शिवकांत तिवारी, अभिनेत्री अर्चना गौतम व कुछ अन्य लोगों के साथ 31 अगस्त 2022 को यहां दर्शन करने पहुंचे थे. केंद्रीय सहायक मंत्री की सिफारिश के पत्र के साथ वे लोग तिरुमाला आए. उन्होंने अपर ईओ कार्यालय में दर्शन के लिए आवेदन किया. इस पत्र पर शिवकांत तिवारी के मोबाइल नंबर पर 300 रुपये दर्शन टिकट स्वीकृत करने का संदेश भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद शिवकांत तिवारी अपर ईओ के कार्यालय गए. उन्होंने कहा कि टिकट खरीदने की समय सीमा अब समाप्त हो गई है. इस पर शिवकांत तिवारी के साथ आईं अभिनेत्री अर्चना गौतम ने अपना आपा खो दिया और वह कार्यालय के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगीं. जिसके बाद ही इस पूरे मामले ने तुल पकड़ लिया. 
इसके साथ ही मंदिर प्रशासन का सह भी कहना है कि स्टाफ ने उनसे कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं मांगे. उनसे ये कहा गया था की टिकट समाप्त हो चुकी है यदि आप 1 सितंबर के लिए वीआईपी दर्शन टिकट चाहते हैं, तो आप 10,500/- रुपये का भुगतान कर सकते हैं और श्रीवाणी दर्शन टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि अभिनेत्री इसे लेकर उल्टा आरोप लगा रहीं हैं. 

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts