spot_img
Tuesday, May 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Trending Accident Photo: भीषण टक्कर में साइकिल की जगह कार के परखच्चे उड़ गए.. फोटो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए

Trending Accident Photo:  सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। आजकल कहीं भी कुछ भी हो जाता है तो बहुत से लोग तुरंत गलत तरीके से क्लिक करना शुरू कर देते हैं या उसका वीडियो बना लेते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को जागरूक करने और उन्हें हंसाने या कोई जानकारी देने के लिए ये लोग इन तस्वीरों और वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर भी करते हैं. इनमें से कुछ घटनाएं तो इतनी मजेदार होती हैं कि उन्हें देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

देश के लोकप्रिय उद्योगपति हर्ष गोयनका अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर तरह-तरह की वायरल तस्वीरें और वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक साइकिल और कार के बीच टक्कर हो रही है. कायदे से तो साइकिल को क्षतिग्रस्त होना चाहिए था, लेकिन होता इसके ठीक उलट है। इस टक्कर में साइकिल की जगह इस तस्वीर में कार का ही मलबा नजर आ रहा है. इसे देखकर लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाता है क्योंकि ऐसा नजारा शायद ही किसी ने देखा होगा।

सबसे पहले आप पोस्ट देखें:

Have the right strong tyres….it helps 😀 pic.twitter.com/G5ZZiyljHV

— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 8, 2023

Have the right strong tyres….it helps 😀 pic.twitter.com/G5ZZiyljHV

— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 8, 2023

ये वायरल तस्वीर मजेदार है

इस तस्वीर को हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो उन्हें काफी दिलचस्प भी लगा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मजबूत टायर सही रखें…यह मदद करता है।” तस्वीर में देखा जा सकता है कि साइकिल और कार की टक्कर से साइकिल नहीं बल्कि कार क्षतिग्रस्त हो जाती है. इस दिलचस्प तस्वीर को देखने के बाद हर्ष गोयनका भी हंसे और इसे शेयर किए बिना नहीं रह सके.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts