- विज्ञापन -
Home Trending UKSSSC पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड मूसा की बढ़ेगी मुश्किलें, गैर जमानती...

UKSSSC पेपर लीक करने वाले मास्टरमाइंड मूसा की बढ़ेगी मुश्किलें, गैर जमानती वारंट जारी करने के तैयारी में STF

- विज्ञापन -

उत्ताराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सभी आरोपियों पर अपना शिकंजा कस लिया है. जानकारी के मुताबिक एसटीएफ अब पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही करने वाले है, साथ ही मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की तैयारी में है. इतना ही नहीं अगर मूसा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो एसटीएफ उसकी संपती कुर्की का भी वारंट जारी कर सकती है. साथ ही एसटीएफ की टीम मूसा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने पर भी विचार कर रही है. इसके अलावा पेपर लीक गिरोह के सरकना सैयद सादिक मूसा और उसके साथी योगेश्र्वर पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था. जिसे बढ़ाने के लिए एसटीएफ द्वारा मुख्यालय का प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है.

बता दें कि पेपर लीक मामले में सरगना सेयद मूसा और उसका पार्टनर योगेश्र्वर राव फरार है. वहीं इस दोनों शतिरों को धर-दबोचने के एसटीएफ एसटीएफ की टीम दरजनों बार लखनऊ और उससे आस-पास की जगहों पर दबिश दे चुकी है. ऐसे में यह आशंका जताई जा राही है कि इस मामले का मास्टरमाइंड मूसा दुबई भाग गया है, जबकि योगेश्र्वर राव के नेपाल भाग जाने पर आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार दोनों के बारे में और भी जानकारियां जुटाई जा चुकी हैं। साथ ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। कुछ आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने पर भी विचार किया जा रहा, ताकि मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जुटाई जा सकें।

मूसा इतना सातिर है कि वो पुलिस को चकमा देने के लिए लंबे समय से फोन पर नेटवर्क कॉल नहीं करता है। इसके लिए वह वाईफाई डोंगल का सहारा लेकर इंटरनेट कॉलिंग करता है। इंटरनेट डोंगल के उपयोग के कारण दोस्त उसे मिस्टर डूंगल भी कहते हैं। बताया जा रहा है कि उसे घुड़सवारी का भी शौक है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version