spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

America Jet Crash : US मिलिट्री का F-16 जेट हुआ दुर्घटना का शिकार, हादसे की जांच जारी!

America F-16 Jet Crash : सोमवार को एक अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमान ट्रेनिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में एक पायलट को दक्षिण कोरियाई कोस्ट गार्ड ने येलो सागर से बचाकर वापिस कुनसन एयर बेस (Kunsan Airbase) भेज दिया है। फिलहाल घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ये फाइटर जेट ट्रेनिंग (F-16 Crash in South Korea) के लिए रोजाना की तरह उड़ रहा है और अचानक ये दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद साउथ कोरिया के कोस्ट गार्ड्स ने एक पायलट को येलो सी से बचा लिया है।

एक पायलट को येलो सी से बचाया गया

8वें फाइटर विंग ने बयान जारी कर कहा कि पायलट को दक्षिण कोरियाई तट रक्षकों द्वारा येलो सागर में बचा लिया गया है। पायलट को कुनसन एयर बेस पर भेज दिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पायलट की स्थिति बेहतर

यूनिट कमांडर कर्नल मैथ्यू गेटके ने अपने बयान में बताया कि वह पायलट के ठीक होने के लिए आभारी हैं और वह अच्छी स्थिति में हैं।

बता दें कि दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के शहर गुंसन (Gunsan) में स्थित हवाई अड्डा देश में अमेरिकी सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले दो मुख्य हवाई अड्डों में से एक है।

 

यह भी पढ़ें : CAPTAIN FATIMA WASIM 15,200 फीट की ऊंचाई पर पहली महिला मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात, इतिहास में दर्ज हुआ नाम!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts