Uttarkashi Rescue Update : सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Rescue) लगातार जारी है। रेस्क्यू के लिए बनाई जा रही एस्केप टनल मजदूरों तक पहुंचने वाली है। मौके पर एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार बीते 11 दिनों से उनकी राह देख रहा है।
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Rescue) के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा आगे आने वाला समय और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान NHIDCL के एम.डी महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ऑगर मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel incident | Pantnagar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “The auger machine is working today. I am hopeful that all the workers will come out safely.” pic.twitter.com/karXyApVXB
— ANI (@ANI) November 22, 2023
आपको बता दें कि सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के लिए खाना भी भेजा गया है। 6 इंच की पाइप लाइन के जरिए मजदूरों तक यह खाना पहुंचाया गया। बता दें कि डॉक्टरों ने मजदूरों को थोड़ा-थोड़ा खाना दिए जाने की सलाह दी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Food being packed for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline. pic.twitter.com/GQ8pZpQbd2
— ANI (@ANI) November 22, 2023
यह भी पढ़े : रेस्क्यू ऑपरेशन ने पकड़ी रफ्तार, जल्द बाहर होंगे सभी मजदूर, PM मोदी ने लिया अपडेट!