- विज्ञापन -
Home Trending Video: टोल बूथ पर दो महिलाओं के बीच हिंसक लड़ाई, तमासीन बन कर...

Video: टोल बूथ पर दो महिलाओं के बीच हिंसक लड़ाई, तमासीन बन कर देखते रहे लोग

- विज्ञापन -

Toll Booth Employee And Passenger Fight: महाराष्ट्र के शहर नासिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो महिलाएं बुरी तरह से आपस में भिडती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो नासिक के पिंपलगांव टोल प्लाजा का है. इनमें एक महिला यात्री है, वहीं दूसरी टोल बूथ की कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार लड़ाई टोल फीस को लेकर हुई थी.

जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को धक्का मारती हैं और फिर बाल खींचना शुरू कर देतीं हैं. गौरतलब है कि आस-पास खड़े लोग दोनों को देखते रहते हैं और कोई भी बीच-बचाव के लिए नहीं जाता. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ही महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। दोनों महिलाएं की हिंसक झडप केवल मारपीट तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस दौरान दोनों ही महिलाएं एक-दूसरे को गाली-गलौज भी करती नजर आ रही हैं.

A shocking incident has come to light that a fierce fight took place between women at the Pimpalgaon toll booth near Nashik. @IGPNashikRange pic.twitter.com/1PwGTugSqo

— 𝕄𝕣.ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) September 15, 2022

टोल बूथ पर फीस को लेकर हुई थी झड़प

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल बूथ की कर्मचारी और महिला यात्री के बीच पहले तो किसी बात को लेकर तू-तू, मै-मैं शुरू होता है फिर बात बढ़ कर हाथा-पाई तक आ जाती है, इस दौरान दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को काफी गालियां भी दी। वहीं आसपास मौजूद लोग केवल दूल से ही दोनों को शांत करवाने की कोशिश करते है। इसी बीच किसी ने दोनों महिलाओं का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और हंसी का पात्र बनी हुई है।

ट्विटर यूजर ने शेयर की वीडियो

वीडियो को मिस्टर राज माजी नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि नासिक के पास पिंपलगांव टोल बूथ पर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद से इंटरनेट पर लोग इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है।

लोगों के आ रहे है रिएक्शन

इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘सब वीडियो बना रहे हैं कोई झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा. आजकल लोग झगड़े को रोकने के बजाय वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. क्या ये जरूरी काम है?’

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version