spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral: अरे बाप रे… जिंदा शख्स ने छपवाया अपने डेथ सेर्टिफिकेट गुम होने का विज्ञापन

Viral Advertisement:  सोशल मीडिया (social Media) पर अजीबोगरीब चीजों का सैलाब है। यह कब क्या वायरल (viral) हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। लेकिन कुछ माहाश्य तो ऐसे होते है जो जान बूझ कर कुछ ऐसे कारनामें कर जाते है जिसके बाद वे खुद ही हंसी के पात्र बनने लगते है। कई बार तो ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और कई बार ऐसी हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिल जाती है, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाते और अपनी ही आंखों पर भरोसा भी नहीं कर पाते. ऐसा ही कुछ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. आपके दिमाग में सबसे पहले यही बात आएगी की यह संभव कैसे है। लेकिन इस असंभव कारनामें का इस महान शख्स ने कर दिखाया।दरअसल एक शख्स ने अपनी ही मृत्यु प्रमाण प्रत्र के खो जाने का विज्ञापन डाला। क्या ऐसा संभव है ?  

अपना ही जेथ सर्टिफिकेट ?

इंटरनेट पर एक विज्ञापन (advertisement) वायरल हो रहा है. ये विज्ञापन एक डेथ सर्टिफिकेट (death certificate) के खा जाने का है, लेकिन इसकी दिलचस्प बात ये है कि ये डेथ सर्टफिकेट एक जिंदा शख्स का है. जिसे खुद ही अपना डेथ सर्टफिकेट खो जाने का विज्ञापन छपवाया है. इस विज्ञापन में उसने डेथ सर्टफिकेट खोने की तारीख, जगह, समय और रजिस्ट्रेशन नंबर सबकुछ दिया है. विज्ञापन में दिया गया पता असम का है. 

It happens only in #India😂😂😂 pic.twitter.com/eJnAtV64aX

— Rupin Sharma (@rupin1992) September 18, 2022

लोगों ने ली चुटकी

जिंदा शख्स का डेथ सर्टिफिकेट खो जाने का ये विज्ञापन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विज्ञापन को देखकर हर कोई हैरान है और लोग इस पर कमेंट कर खूब मज़े भी ले रहे हैं. इस विज्ञापन को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. एक यूजर ने मज़े लेते हुए कमेंट किया- छपवाने वाला तो महान है ही साथ ही छापने वाला भी महान है. दूसरे ने लिखा- अगर मिल जाए तो सर्टिफिकेट पहुंचाना कहां है, स्वर्ग या नर्क में…

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts