Viral Video Of Airport: Social Media पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल (video viral) होते रहते है. कुछ वीडियो ऐसी होती है जिसे देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक (Surprising video) जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसी होती है जो हमें हंसने (Funny Video) को मजबूर कर देती है। पर फिलहाल हम जिन वीडियोज की बात कर रहे है उसे देखकर आप चौंक जाएंगे सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लड़कियां साथ मिलकर एक शख्स को पीट रही हैं. देखने में वो शख्स ऑटो चालक (Auto Wala) लग रहा है। इतना ही नहीं पिटाई के दौरान लड़कियों ने में ऑटोवाले के कपड़े तक फाड़ दिए. यह पूरा मामला रायपुर के एयपोर्ट का बताया जा रहा है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है.
लड़का भी पहले वही काम किया करता था
मामला रायपुर का बताया जा रहा है, जहां रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) के बाहर ट्रैवल एजेंसी में काम कर रही कुछ लड़कियों (Agency Female Staff) ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि ये युवक भी पहले यहीं काम किया करता था और किसी काम से से वहां पहुंचा था. मैनेजर का नंबर मांगने पर वहां मौजूद लड़कियों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज (FIR) कराई है.
बेल्ट से ऑटो चालक को पीट
शख्स का नाम दिनेश (Dinesh) है. वह ट्रैवल एजेंसी में काम करता था. वह कंपनी के मैनेजर (Manager Number) का नंबर मांगने गया था. जिससे विवाद हो गया और एयरपोर्ट पर लड़कियों ने दिनेश की पिटाई कर दी. तब एयरपोर्ट (Airport) पर मौजूद कुछ लोगों ने इस हंगामे का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो की बात करें तो साफ तौर पर देखा जा सकता है कपड़े फटने तक युवक की पिटाई हुई है. एक लड़की बेल्ट से ऑटो चालक को पीट रही है. इस दौरान जमकर गाली गलौज भी चल रहा है.