- विज्ञापन -
Home Trending Viral: चीता के बच्चे और कछुए का प्यार देखा क्या, इंस्टाग्राम पर वायरल...

Viral: चीता के बच्चे और कछुए का प्यार देखा क्या, इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है वाइल्ड लाइफ का यह दिलचस्प वीडियो

- विज्ञापन -

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media)  की तो बात ही निराली है उसपर तो आ दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई बार वीडियो को देखने के बाद हमें कभी अच्छा लगता है, कई बार ऐसा होता है कि वीडियो से हमें सीख मिलती है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक चीता का बच्चा और एक कछुए के बीच का दोस्ताना साफ झलक रहा है। दरअसल एक चीता (Cheetah Kid) का बच्चा एक कछुआ (Tourtol)के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. चीता का बच्चा कछुए से प्यार कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को ये प्यार बहुत ही ज्यादा भा रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Carson Springs Wildlife (@carsonspringswildlife)

A post shared by Carson Springs Wildlife (@carsonspringswildlife)

View this post on Instagram

A post shared by Carson Springs Wildlife (@carsonspringswildlife)

वायरल वीडियो (Viral Video) में देख जा सकता है कि कैसे एक चीते का बच्चा एक कछुए के साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चीते का बच्चा कछुए से प्यार कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया (Reaction) दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वाइल लाइफ का यह दिलचस्प वीडियो

वाइल्ड लाइफ (Intresting Video Of Wild Life) का यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम पर खुब धूम मचा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को carsonspringswildlife नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 57 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में यह प्यार एक मिसाल है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये वीडियो किसी प्रेरणा से कम नहीं है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version